नीतीश राणा और मनदीप सिंह के समर्पण को देख उनके मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर, कही ये बड़ी बात
Published - 25 Oct 2020, 11:41 AM

Table of Contents
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसका प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के सामने अगर क्रिकेट या परिवार कोई एक विकल्प रखा जाए तो शायद वह क्रिकेट से दूरी बनाना पसंद ना करें, इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है पंजाब टीम के मंदीप सिंह और कोलकाता के नितीश राणा, दोनों खिलाड़ियों ने अपनी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण शख्स को खो दिया, उसके बावजूद ये दोनों खिलाड़ी अपनी टीम के लिए मैदान पर उतरे।
दुख के बावजूद मैदान पर उतरे दोनों खिलाड़ी
पिछले शनिवार को खेले गए डबल हेडर मुकाबलों के दौरान एक जबरदस्त नजर देखने को मिला, जिसमें पहले मैच के दौरान कोलकाता के स्टार क्रिकेटर नितीश राणा मैदान पर उतरे, इस मैच के दौरान नितीश राणा ने अपने जर्सी पर सुरिंदर लिखवाया था और उस जर्सी पर 63 नंबर लिखवाया।
दरअसल नीतीश राणा अपने ससुर को श्रृद्धांजलि देने के लिए यह जर्सी पहने थे। मैच से एक दिन पहले नितीश राणा के ससुर का देहांत हो गया था, सुरिंदर मारवाह की आत्मा को शांति मिले। वहीं शनिवार के दूसरे मैच के दौरान एक ऐसा क्रिकेटर मैदान पर खेलने उतरा जो मैच के एक दिन पहले अपने पिता को खो चुका था, हम बात कर रहें है किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार क्रिकेटर मंदीप सिंह के बारे में जिनके पिता हरदीप सिंह का देहांत पिछले दिनों हो गया।
मंदीप के पिता को श्रृद्धांजलि देने के लिए पूरी किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने अपने हाथ पर ब्लैक बैंड बांधकर मैदान पर उतरी। अपनों को खोकर मैदान पर उतरने वाले इन दोनों खिलाड़ियों को लोगों से खूब तारीफ मिली, इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी दोनों खिलाड़ियों की तारीफ की।
सचिन तेंदुलकर ने की दोनों खिलाड़ियों की तारीफ
दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा और किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनदीप सिंह की तारीफ की, सचिन ने ट्विटर पर लिखा,
"अपनों का विदा होना दुख देता है, इससे भी ज्यादा दुख तब होता है जब किसी को आखिरी बार अलविदा कहने का भी मौका नहीं मिलता. इस दुख की घड़ी में मनदीप सिंह और नीतीश राणा के परिवार के लिए मैं प्रार्थना करता हूं, आप दोनों ने मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया"
मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
अपने-अपने टीम के लिए दोनों टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया,मैच के दौरान नितीश राणा के प्रदर्शन की बात करें तो नितीश राणा ने मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन का नजर पेश करते हुए, 53 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के के बदौलत 81 रन बनाए, जिसके बदौलत उनकी टीम को मैच के दौरान शानदार जीत मिली। वहीं मंदीप सिंह की बात करें तो उन्होंने मयंक अग्रवाल की अनुपस्थिति में टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज की भूमिका निभाई, और उनके बल्ले से 14 गेंद पर 17 रन निकले। मंदीप सिंह की टीम किंग्स इलेवन पंजाब को भी मुकाबले में जीत मिली।