सचिन तेंदुलकर ने निकाला शाहीन अफरीदी से निपटने का तोड़, महामुकाबले से पहले भारतीय बल्लेबाजों को दिया 'गुरु मंत्र'

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Sachin Tendulkar advice to india against Shaheen Afridi

भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक-दूसरे के खिलाफ अपना टी20 विश्व कप 2022 अभियान शुरू करेंगी। वहीं क्रिकेट के महान पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारत और पाकिस्तान मुकाबले से पहले युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ किस प्रकार की रणनीति अपनानी चाहिए और साथी ही उन्होंने भारतीय बल्लेबाजो को पाकिस्तान के गेंदबाजो के खिलाफ किस प्रकार का रूख अपनाना चाहिए। इस बारे में उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है। आईए जानते है उन्होंने क्या कुछ कहा-

शाहीन को स्ट्रेट (सीधा) खेलने की कोशिश करनी होगी - सचिन

How To Tackle Shaheen Shah Afridi? Sachin Tendulkar Answers | Cricket News

शाहीन शाह अफरीदी सफेद गेंद के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माने जाते है। पावरप्ले में उन्हें पता होता कि किस बल्लेबाज को किस प्रकार की गेंद फेंक कर आउट किया जा सकता है। शाहीन शाह अफरीदी शुरूआत में पहले ओवर में ही विकेट लेने की कोशिश करते है। उनकी विकेट लेनी की काबिललियत शानदार है। बायं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपनी स्विंग गेंदो से भारतीय बल्लेबाज को पिछले साल विश्व कप में जमकर परेशान किया है।

वहीं सचिन तेदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उन्हें लेकर एक बड़ा बयान दिया है। भारतीय बल्लेबाजों को इस प्रतिभाशाली बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ आक्रमण करना है तो उन्हें उसे 'स्ट्रेट' (सीधा) खेलने की कोशिश करनी होगी। सचिन (Sachin Tendulkar) ने कहा कि, 'शाहीन एक आक्रामक गेंदबाज है और वह हमेशा विकेट झटकने की कोशिश में रहता है। वह गेंद को 'पिच' करता है और गेंद को स्विंग कराता है। उसमें बल्लेबाजो को आउट करने की क्षमता है। इसलिये उसके खिलाफ रणनीति यही होनी चाहिए कि उसे 'स्ट्रेट' और 'वी' के अंदर खेलो।''

सचिन ने बताया शाहीन के खिलाफ एक्शन प्लान

Sachin Tendulkar Birthday: पहले वनडे में ही हो गए थे सचिन तेंदुलकर 0 पर Out, जानें ऐसी ही कुछ अनसुनी बातें - ten interesting facts about sachin tendulkar on his birthday - GNT

बता दे कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपने समय में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम की खूब धूलाई किया करते थे। वह हमेशा से ही वसीम को 'वी' में खेलने की कोशिश किया करते थे। जिस वजह से वसीम अकरम उनका विकेट लेने में असफल हुआ करते थे। एक पत्रकार ने उनसे पूछा अगर आप शाहीन अफरीदी के खिलाफ खेल रहे होते तो क्या करते। सचिन ने पहले तो मुसकुराया फिर उनसे कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता हैं। लेकिन बाद में सचिन (Sachin Tendulkar) ने कहा कि,

'ट्रिगर मूवमेंट गेंद को खेलने की तैयारी है, यह शॉट खेलने की प्रतिबद्धता नहीं है। अगर आप गेंद को खेलने की प्रतिबद्धता नहीं दिखा रहे तो यह फ्रंट-फुट या बैक-फुट पर हो सकती है, लेकिन यह 'ट्रिगर मूवमेंट' है प्रतिबद्धता नहीं।''

सचिन ने आगे कहा, "क्योंकि एक बार आप बैकफुट पर आ जाते हो तो आप फ्रंट फुट पर नहीं आ सकते। अगर फ्रंट फुट पर आ गये तो बैकफुट पर नहीं जा सकते। ट्रिगर मूवमेंट तैयारी के बारे में है।"

बता दे कि भारत को विश्व कप की शुरूआत में पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलना है। जिसे लेकर दोनो टीमो की तैयारी पूरी हो चुकीं है। अब दोनो टीमें इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

sachin tendulkar T20 World Cup