Lata Mangeshkar के निधन पर सचिन तेंदुलकर हुए भावुक, कहा- मैं किस्मत वाला हूं कि लता दीदी के जीवन का हिस्सा बना...

Published - 06 Feb 2022, 12:34 PM

Lata Mangeshkar

भारत की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आज यानी रविवार की सुबह इस दुनिया को अलविदा कह गई है। उनके निधन से संगीत जगत को अपूर्णीय क्षति पहुंची है। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लता मंगेशकर के साथ की गई मुलाकात के पलों को याद किया है।

मेरा एक हिस्सा खोया हुआ महसूस होता है - सचिन

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन के बाद भारत समेत पूरे विश्व में शोक की लहर है। सचिन तेंदुलकर भी लता मंगेशकर के जाने से आहत है। उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि

"मैं लता दीदी के जीवन का हिस्सा बनने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं। उन्होंने हमेशा मुझे अपने प्यार और आशीर्वाद से नहलाया। उनके जाने से मेरा भी एक हिस्सा खोया हुआ महसूस होता है। वह हमेशा अपने संगीत के माध्यम से हमारे दिलों में जीवित रहेंगी।"

Lata Mangeshkar को मां कहते थे सचिन

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) क्रिकेट के खेल को खूब पसंद किया करती थी और उनके पसंदीदा खिलाड़ी क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ही थे। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) स्वर कोकिला लता मंगेशकर को मां कह कर भी संबोधित किया करते थे। एक इंटरव्यू के दौरान लता मंगेशकर ने ये बात सभी के साथ साझा की थी। लता ने कहा था कि,

"सचिन मुझे अपनी मां की तरह मानते हैं और मैं हमेशा एक मां की तरह उनके लिए प्रार्थना करती हूं। मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकती जब उन्होंने मुझे पहली बार 'आइ' कहा था। मैंने कभी इसकी कल्पना नहीं की थी। यह मेरे और मेरे लिए सुखद आश्चर्य था। उसके जैसा पुत्र पाकर धन्य महसूस करती हूं।"

मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ निधन

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की याद में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज भी सम्मान के प्रतीक के रूप में दो दिनों के लिए आधा झुका रहेगा, और इसी के साथ लता जी को राजकीय अंतिम संस्कार दिया जाएगा। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी ने आज कहा,

“बहुत दुख की बात है कि हम लता मंगेशकर के निधन की घोषणा सुबह 8:12 बजे कर रहे हैं। अस्पताल में भर्ती होने के 28 दिनों से अधिक समय बाद COVID-19 के बाद बहु-अंग विफलता के कारण उसकी मृत्यु हो गई है।”

Tagged:

sachin tendulkar Lata Mangeshkar Lata Mangeshkar Death