युवराज सिंह का 'जबरा फैन' निकला जिम्बाब्वे का ये धाकड़ खिलाड़ी, बल्लेबाजी में करता है यूवी की नक्ल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ryan Burl

जिम्बाब्वे के खिलाड़ी रयान बर्ल (Ryan Burl) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम के लिए लिए सीरीज में खूब रन बटोरे हैं। वहीं, सीरीज के निर्णायक मुकाबले में बर्ल ने टीम के लिए 28 गेंदों पर 54 रन बनाए थे।

जिसके बाद उनकी इस शानदार पारी के बदौलत जिम्बाब्वे ने T20I सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। शृंखला के समापन के बाद हाल ही में रयान बर्ल ने खुलासा किया कि युवराज सिंह उन क्रिकेटरों में से हैं जिन्हें वह आदर्श मानते हैं।

Ryan Burl युवराज सिंह को मानते हैं अपना आदर्श

Ryan Burl

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की टी20 खेली गई थी, जिसमें मेजबान तीन ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। सीरीज के आखिरी मुकाबले में रयान बर्ल ने टीम को यादगार जीत दिलवाने के लिए टीम की पारी के 15वें ओवर में पांच छक्कों और एक चौके की मदद से 28 गेंदों पर 54 रन बनाए थे।

उनकी इस पारी के बदौलत टीम को 10 रनों से आखिरी मुकाबला जीतने में मदद मिली थी। जिसके बाद सीरीज खत्म होने के बाद बर्ल ने हाल ही में कहा है कि वह युवराज सिंह को अपना आदर्श मानते हैं। बर्ल (Ryan Burl) ने कहा,

“जब मैंने बाएं-हाथ के स्पिनर के खिलाफ एक ओवर में 36 रन बटोरने की कोशिश की, तो मैं थोड़ा सा फ्लैश बैक में चला गया, जब युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। मैं उनका अनुकरण करने की कोशिश कर रहा था। युवराज सिंह स्पष्ट रूप से एक लीजेंड है।”

Ryan Burl ने टीम इंडिया को दी चेतावनी

Ryan Burl

टीम इंडिया को 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले बर्ल (Ryan Burl) ने दावा किया है कि वह भारत के खिलाफ जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ने कहा,

“हम टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने की कोशिश करना चाहेंगे। लेकिन भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है, और जीत के लिए हमारी जंग आसान नहीं होने वाली हैं। उम्मीद है कि हमें घरेलू टीम होने का फायदा मिलेगा, और हम भारत के खिलाफ कुछ खास हासिल कर पाएंगे।”

team india yuvraj singh zimbabwe cricket team Ryan Burl