विजय हजारे ट्रॉफी में सचिन ने रहाणे की टीम के खिलाफ मचाया बवाल, चौके-छक्के की लगाई झड़ी, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोक डाले 104 रन

author-image
Nishant Kumar
New Update
sachin baby smashed 104 runs against mumbai in vijay hazare trophy 2023

Sachin : एक तरफ टीम इंडिया घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. वहीं दूसरी ओर देश में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है. इस कड़ी टूर्नामेंट में आज ग्रुप ए में केरल और मुंबई के बीच मैच खेला जा रहा है, जहां मुंबई की कप्तानी केदार जाधव कर रहे हैं, वहीं केरल की कमान संजू सैमसन के हाथों में है. इस दौरान केरला की तरफ से खेलने वाले सचिन बेबी ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

Sachin Baby ने शानदार गेंदबाजों की लगाई लंका

Sachin Baby

दरअसल, केरल बनाम मुंबई मैच में केदार जादव ने टॉस जीतकर संजू सैमसन की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा. इस दौरान मुंबई के गेंदबाजों का काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला. मुंबई के गेंदबाजों ने केरल के सलामी बल्लेबाजों को जल्द ही पवेलियन भेज दिया. इसके बाद कप्तान संजू ने खुद टीम की गिरती पारी को संभाला और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सचिन (Sachin) बेबी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की. लेकिन संजू मुंबई के गेंदबाजों के खिलाफ अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 55 रन की पारी खेली.

सचिन बेबी ने शतक ठोक मचाई तबाही

Sachin Baby Has Smashed 830 Runs in Ranji Trophy 2022-23

संजू के आउट होने के बाद सचिन (Sachin )बेबी ने केरल की पारी को संभाला. उन्होंने बेहद समझदारी से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. साथ ही अपनी टीम की रन गति की भी बढ़ाई . सचिन ने मुंबई के खिलाफ शतकिए पारी खेली. उन्होंने 134 गेंदों में 70.65 की स्ट्राइक रेट से 104  रन बनाय . इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्का और 7 चोक निकले हैं. सचिन और संजू के अलावा कोई भी बलेबाज नहीं चल पाया. बरहाल टीम के स्कोर की बात करें तो केरल ने 49 ओवर में सभी विकेट खोकर  पर 231  रन बना हैं.

सचिन बेबी का शानदार रहा है करियर

सचिन (Sachin )बेबी की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक कुल 82 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 45.20 की स्ट्राइक रेट से 4366 रन बनाए हैं. हाल ही में उन्होंने रणजी क्रिकेट में लगातार दो टीमों के खिलाफ शानदार शतक लगाए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 94 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 80.96 की स्ट्राइक रेट से 3067 रन बनाए हैं. इसके बाद उन्होंने 96 टी20 मैचों में 130.89 की स्ट्राइक रेट से 1877 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के मुंबई में शामिल होते ही गुजरात टायटंस ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को सौंप दी कप्तानी

team india Sachin baby Vijay Hazare Trophy 2023