4,4,4,4,6,6,6... जूनियर सचिन का रणजी ट्रॉफी में धमाल, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक काटा बवाल, टीम इंडिया में एंट्री पक्की!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
4,4,4,4,6,6... जूनियर सचिन का Ranji Trophy में धमाल, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक काटा बवाल, टीम इंडिया में एंट्री पक्की!

क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर का नाम आते हैं बड़े से बड़े गेंदबाज के माथे पर शिकन आ जाती है. सचिन ने अपनी बल्लेबाजी का भारत में ही नहीं देश विदेश में लोहा मनवाया है. उन्होंने मुश्किल से मश्किल गेंदबाज के ओवर में रन कूटे हैं. इसलिए उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. वहीं उनके नक्शे कदम पर जूनियर सचिन निकल पड़ा है. जिसने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में शतक जड़ सबको हैरत में डाल दिया.

जूनियर सचिन का Ranji Trophy में ठोका शतक

publive-image sachin baby

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में ग्रुप-B में बंगाल और केरला (Bengal vs Kerala) के बीच मैच खेला जा रहा है. बंगाल जीत से अभी 400 रनों से पीछे चल रही है. केरला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 363 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 265 रनों पर घोषित कर दी. बंगाल के सामने जीत के लिए 454 रनों का विशाल स्कोर रखा.

केरला की ओर से दोनों पारियो में जूनियर सचिन ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया. सचिन बेबी (Sachin baby) ने पहली पारी में 124 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ने में सफल रहे, उनके इस प्रदर्शन के बाद ही केरला की टीम तीसरे दिन मजबूत स्थिति में पहुंच सकी.

Sachin baby की टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री

publive-image Sachin Baby

सचिन बेबी (Sachin baby) का रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में जलवा देखने को मिला. वह इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में दिखाए दिए हैं.  अब तक उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले हैं. हालांकि दो बार सचिन बेबी बिना सेंचुरी पुरी किए छत्तीसगढ़ के खिलाफ 91 & 94 रन बना आउट हो गए.

सचिन लंबे समय से टीम इंडिया का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में चयनकर्ता श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं. बता दें कि सचिन बेबी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 88 मैच खेले हैं. जिसमें 12 शतक और 23 अर्धशतक की मदद से 49 4343 रन बना बनाए हैं. जबकि टी20 में 100 मुकाबले पुरे करने से सिर्फ 2 मैच दूर है. इस प्रारूप में 10 हाफ सेंचुरी अपने खाते में दर्ज की है.

यह भी पढ़े: पैसे के घमंड में चूर रहते हैं ये 3 भारतीय स्टार क्रिकेटर, कप्तान-कोच के आदेश की भी नहीं करते परवाह

Sachin baby Ranji trophy 2024