रणजी ट्रॉफी 2022-23 का रोमांच फाइनल मुकाबले के साथ 16 फरवरी को खत्म होने वाला है। इससे पहले 8 फरवरी को 2 सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने है। जिसमें पहला सेमीफाइनल मुकाबला बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच बेंगलूरू के चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
लेकिन, इससे पहले सचिन (Sachin) के तूफान ने घरेलू लीग में तबाही मचा कर रख दी है। उन्होंने अपने छक्के-चौको के अलावा बल्ले से शतको का अंबार खड़ा कर दिया है। इसी बीच आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिए इस खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन के बारे में इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे।
Sachin ने रणजी में मचाया कोहराम
रणजी ट्रॉफी 2022-23 से कई खिलाड़ी का शानदार रहा है। जहां पृथ्वी शॉ ने एक मुकाबले में 379 रन बनाकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़कर दूसरे नंबर पर आ गए है। वहीं कई युवा खिलाड़ी अपने बेहतरीन या यूं कहे अपने दमदार प्रदर्शन से सनसनी मचाने में कामयाबी हासिल कर चुके है। ऐसे में हम आज तमिलनाडु की तरफ से खलेने वाले हरफनमौला खिलाड़ी सचिन बेबी (Sachin) के बारे में बता रहे है।
जिन्होंने इस सीजन में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी सभी खेल प्रमियों के दिल में जगह बना ली है। यह खिलाड़ी रणजी के अलावा आईपीएल में आरसीबी की तरफ से कमाल का खेल दिखाया था। वहीं वह बल्ले के अलावा गेंद से किसी टीम के परखच्चे उड़ा सकते है। वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर बने हुए है।
Sachin ने 8 मैचो में बनाए 830
तमिलनाडु की तरफ से घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से दबरदस्त प्रदर्शन करने वाले 34 वर्षीय खिलाड़ी सचिन बेबी (Sachin) का यह रणजी सीजन किसी ख्वाब जैसा बीता है। उन्होंने इस साल शानदार बल्लेबाजी की है। हालांकि वह अपनी टीम को क्वालीफाई करवाने में नाकाम रहे है।
उन्होंने 8 मैचो की 13 पारियों में 83 की शानदार औसत से 830 रन बनाए है। वही इस दौरान उन्होंने 3 शतक और इतनी ही अर्धशतकीय पारी खेली है। वह इस सीजन में दूसरे सबसे ज्या रन बनाने वाले खिलाड़ी भी है। वहीं उका का सर्वाधिक स्कोर 159 रनों का रहा है।