क्रिकेट के मैदान पर हुई सचिन और द्रविड़ के बेटों की तगड़ी भिड़ंत, समित ने लगाए 2 चौके, फिर अर्जुन ने बिखेर दी गिल्लियां

Published - 23 Sep 2025, 04:14 PM | Updated - 23 Sep 2025, 04:26 PM

Sachin And Dravids Sons Clashed On The Cricket Field Samit Hit Two Fours Then Arjun Tendulkar Dismissed Him

Arjun Tendulkar: जब भी भारतीय क्रिकेट में कोई कहानी लिखी जाएगी जो उसमें सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का नाम शीर्ष खिलाड़ियों की सूची में जरूर होगा। सचिन-द्रविड़ ने काफी लंबे समय तक टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन अब बेटे इनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

हाल ही में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बेटों का क्रिकेट के मैदान पर आमना सामना हुआ। इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की गेंद पर समित द्रविड़ ने दो चौके लगा दिए, तो अर्जुन ने इसके बाद समित को बोल्ड कर बदला लिया।

Arjun Tendulkar ने उड़ाई समित की गिल्लियां

भारत के दो पूर्व धुरंधर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बीच कई बेहतरीन साझेदारियां देखने को मिली हैं। सचिन और द्रविड़ ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत को कई बड़े मैचों में जीत दिलाई है। अब उनके बेटे भी अपने पिता के नक्शे कदमों पर निकल पड़े हैं।

हाल ही में इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों के बच्चे थिम्माप्पिया मेमोरियल टूर्नामेंट में मुकाबला खेलते नजर आए। इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने समित द्रविड़ को आउट कर दिया। यह मैच गोवा और केएससीए सचिव एकादश के बीच खेला गया था।

अर्जुन ने उड़ाई समित की गिल्लियां

थिमप्पिया मेमोरियल टूर्नामेंट में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) जहां गोवा टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे तो समित द्रविड़ केएससीए सचिव एकादश के लिए खेल रहे थे। इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने समित द्रविड़ को कशाब बाकले के हाथों कैच आउट करवाकर वापस पवेलियन भेज दिया।

आउट होने से पहले समित ने 26 गेंदों पर 7 रन बनाए थे। इस दौरान समित के बल्ले से दो तगड़े चौके देखने को मिले थे, लेकिन वह अपनी इस पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। वहीं, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए तिहरा शतक जड़ चुके करुण नायर भी खेल रहे थे।

अर्जुन का घरेलू करियर

भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अब तक इस टीम के लिए 17 प्रथम श्रेणी मैचों की 28 पारियों में 37 विकेट और 532 रन बनाए हैं। वहीं, 18 लिस्ट ए मैचों में अर्जुन के नाम 25 विकेट दर्ज है। जबकि 24 टी20 मैचों में वह 27 विकेट झटक चुके हैं।

वहीं, अर्जुन (Arjun Tendulkar) आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्हें अब तक ब्लू आर्मी के लिए सिर्फ पांच मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 3 विकेट झटके हैं।

साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, मुंबई इंडियंस से खेले 5 खिलाड़ियों को मिला मौका

करुण नायर ने भी लिया टूर्नामेंट में हिस्सा

वहीं, इस थिमप्पिया मेमोरियल टूर्नामेंट में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज करुण नायर भी हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, गोवा के खिलाफ वह कोई बड़ी पारी खेलने में असफल रहे थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 21 गेंदों का सामना किया था, लेकिन इस दौरान वह सिर्फ 3 रन ही बना सके थे।

इंग्लैंड दौरे से वापस लौटने के बाद करुण पहली बार घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आ रहे हैं, जबकि काफी वर्षों बाद उन्होंने कर्नाटक टीम के लिए वापसी की है। वहीं, इंग्लैंड दौरे पर भी करुण का फॉर्म टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बना हुआ था।

ऐसे में उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि करुण को अगली टेस्ट श्रृंखला के लिए स्क्वाड में चुना जाता या एक बार फिर उन्हें पहले की तरह नजरअंदाज कर दिया जाता है।

एशिया कप के बीच अगले टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के कप्तान का ऐलान, गिल-सूर्या-रोहित नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को जिम्मेदारी

Tagged:

Arjun Tendulkar Rahul Dravid karun nair Samit Dravid
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर