क्या Yuzvendra Chahal को T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में मिलेगी जगह? जाने क्या है चयनकर्ता सोच
क्या Yuzvendra Chahal को T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में मिलेगी जगह? जाने क्या है चयनकर्ता सोच

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल आईपीएल 2024 में बहुत अच्छे फॉर्म में हैं. उन्होंने आईपीएल में अपनी स्पिन गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान किया हुआ है. चहल ने अब तक 8 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. आकड़ों देख समझा जा सकता है. स्पिनर शानदार फॉर्म में है. यही वजह है कि फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच वर्ल्ड कप 2024 के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह देने की चर्चा चल रही है. चहल को मेगा के लिए मौका देने की बात पर बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता ने अपनी राय दी है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

Yuzvendra Chahal के चयन पर पूर्व चयनकर्ता की प्रतिक्रिया

  • मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव की जगह तय है.
  • लेकिन दूसरे स्पिनर के बारे में अभी तक कुछ भी साफ नहीं है. लेकिन क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को यह भूमिका मिल सकती है.
  • क्योंकि आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार है. इस मामले पर जब बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता और विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेगा इवेंट के लिए चहल का चयन मुश्किल होगा.

इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के टीम इंडिया में चयन पर टिप्पणी करते हुए सबा करीम ने कहा- संभव है कि चहल के चुने जाने पर मौजूदा चयन समिति में सिरदर्दी देखने को मिले. लेकिन, उनकी राय में ये चयन नहीं होगा. सिर्फ आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर किसी भी खिलाड़ी को तरजीह नहीं मिल सकती.

रवि बिश्नोई पर दिया बयान

सबा करीम ने फिर रवि बिश्नोई का जिक्र किया और कहा कि चहल (Yuzvendra Chahal) के बाद जब भी उन्हें टीम इंडिया में मौके मिले उन्होंने प्रदर्शन किया है. सबा ने यह कहकर अपनी बात खत्म की कि संभव है कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए चहल और बिश्नोई के बीच प्रतिस्पर्धा होगी.

सेलेक्टर के बीच  चहल और बिश्नोई को लेकर होगा सिरदर्द

  • गौरतलब हो कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं.
  • उन्होंने पिछले साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था, जहां उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था.
  • इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. साथ ही रवि बिश्नोई को भी मौका दिया गया.
  • बिश्नोई ने भी अच्छे मौके का फायदा उठाया और शानदार प्रदर्शन किया. आईपीएल से पहले उन्होंने अफगानिस्तान सीरीज खेली थी और अच्छा प्रदर्शन किया था.
  • लेकिन आईपीएल शुरुआत से ही उनका प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है.
  • इसके उलट चहल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. तो ऐसे में चयनकर्ता के सामने दोनों खिलाड़ियों के चयन को लेकर मथापची देखने मिलने वाली है

ये भी पढ़ें : दिनेश कार्तिक को चुनने से होगा बड़ा नुकसान, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को दिग्गज ने दी बड़ी चेतावनी!