Saba Karim: आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगातार अपनी बल्लेबाजी को लेकर चर्चाओं में रहे. इन दोनों ही खिलाड़ियों को आउट ऑफ फॉर्म देखा गया. बल्ले से अपनी टीम के लिए लगातार दोनों ही खिलाड़ी जूझते हुए नजर आए. आईपीएल में विराट ने 22.73 की औसत से तो वहीं रोहित शर्मा ने 19.14 की बेहद खराब औसत से रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों की ये खराब फॉर्म अब टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन गया है. जिसे लेकर पूर्व क्रिकेटर सबा करीम (Saba Karim) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
रोहित-विराट की फॉर्म भारत के लिए बन गया है चिंता का कारण
बीसीसीआई के पूर्व सेलेक्टर सबा करीम (Saba Karim) ने रोहित और विराट की फॉर्म पर बात करते हुए कहा,
'हां, रोहित और विराट की फॉर्म जरूर टीम को प्रभावित करेगी, अगर आपके मुख्य बल्लेबाज़ रन नहीं बनाते तो जीतना काफी मुश्किल होगा. हमने देखा है कि इंग्लैंड की ताकत कहां है. उसका काउंटर करने के लिए यह जरूरी है कि हमारे मैच विनर जो काफी अनुभवी है वो रन बनाए.'
विराट-रोहित को रूट-स्टोक्स जैसा करना होगा प्रदर्शन
सबा करीम (Saba Karim) का कहना है कि जीत के लिए विराट और रोहित को जो रूट और बेन स्टोक्स की तरह प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने इस सिलसिले में अपनी बात रखते हुए कहा,
'मुख्य खिलाड़ियों को बड़े मैचों में रन बनाने होंगे. आप रोहित और विराट के बारे में बात कर रहे हैं, दोनों को ही अंत में इसका कोई न कोई हल निकालना होगा. कोच कितना भी बड़ा हो वो आपकी सिर्फ एक हद तक ही मदद कर सकता है. आपको मैदान पर जाकर अपनी ताकत के अनुसार खेलना है.'
इंग्लैंड दौरे पर एकमात्र टेस्ट और 3-3 वनडे-टी20 सीरीज खेलेगी भारतीय टीम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पहुंच चुकी है और यहां उसे अंग्रेजी टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच जुलाई में ही 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. लेकिन, इससे पहले 24 जून से भारतीय खिलाड़ी 4 दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेंगे. जिसके लिए सभी खिलाड़ी तैयारियों में भी जुट गए हैं.
फिलहाल सबा करीम (Saba Karim) के बयान पर गौर करें तो वाकई कोहली और विराट को अपनी लय में आने की जरूरत है. क्योंकि इस समय अंग्रेजी टीम अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर छाई हुई है.