वेस्टइंडीज के खिलाफ परमानेंट कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा पहली बार उतरे हैं. लेकिन, इससे पहले ही सबा करीम (Saba Karim) ने हिटमैन और विराट कोहली के साथ उनके काम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्होंने कोहली के बाद इस टीम की कमान संभाली है. इससे पहले भी कोहली की गैरमौजूदगी में उन्होंने कई बार इस जिम्मेदारी को संभाला है. ऐसे में सबा करीम (Saba Karim) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान
दरअसल वनडे मैच से पहले हुए प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान हिटमैन ने इस बात पर जोर देते हुए नजर आए थे कि वो उस टेम्पलेट को आगे बढ़ाना चाहेंगे जिसे कोहली ने टीम के लिए पहले ही तैयार किया है. ऐसे में पूर्व चयनकर्ता ने इस बात पर जोर डाला कि रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ काम करना चाहते हैं और यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी बात है.
सबा करीम (Saba Karim) मुताबिक टीम को हर विभाग में लीडर की जरूरत है. इस बारे में इंडिया न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा,
"भारतीय टीम के भविष्य के लिए यह बेहद जरूरी है कि अनुभवी खिलाड़ी, सीनियर खिलाड़ी एक साथ काम करें. आपको इस टीम के हर फील्ड में लीडर की जरूरत है. यहां आपके साथ रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर हैं. यदि विराट कोहली शामिल होते हैं, फिर बुमराह भी हैं. आप एक युवा खिलाड़ी को स्पिन में भी लीडर बनने के लिए तैयार कर सकते हैं."
इन सभी को एक साथ काम करने की जरूरत
इसके साथ ही भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज का कहना है कि टीम के मुख्य खिलाड़ियों और राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है. इस बारे में सबा करीम ने कहा,
"यदि आपका कोर ग्रुप मजबूत है तो आप एक साथ काम करते हैं. आपके पास राहुल द्रविड़ जैसा मुख्य कोच है. इन सभी लोगों को एक साथ काम करना होगा. रोहित ने जो कहा है वह अच्छी बात है. इससे पता चलता है कि एक साख काम करना चाहते हैं जो बड़ी खबर है."
2023 में होना है वनडे वर्ल्ड कप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2023 में भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इसे लेकर सबा करीम (Saba Karim) का कहना है कि भारतीय टीम को 12 साल बाद टूर्नामेंट को अपने नाम करना है तो विराट कोहली और रोहित शर्मा को इसी तरह से टीम के लिए मिलकर काम करना होगा. अंतिम बार टीम इंडिया ने साल 2011 में वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था. वहीं साल 2015 और 2019 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.