"रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी को लेकर क्यों गए हो", बांग्लादेश से मिली शर्मनाक हार पर इस भारतीय दिग्गज का फूटा गुस्सा, दिया ऐसा बयान

Published - 08 Dec 2022, 01:37 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:36 AM

Saba Karim on rajat patidar and rahul tripathi

टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन बेहद ही शर्मनाक रहा है। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में हो रहे बदलाव हार का कारण बना हुआ है। खिलाड़ी अपनी जगह को लेकर स्थिर नही हैं। यही कारण है कि भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन दिन-प्रतिदिन गिरता ही जा रहा है। भारत को पहले एशिया कप में हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं टी20 विश्व कप में भी खिताबी जीत से चूक गया था। इसी बीच बांग्लादेश में भारत के खराब प्रदर्शन और खराब टीम सेलेक्शन पर पूर्व क्रिकेटर सबा करीम का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल हुए राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और रजत पाटीदार पर बड़ा बयान दिया है।

Rahul Tripathi की टीम में जगह पर उठे सवाल

When selected, you dream to play for India & hopefully it'll happen soon

राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने अभी तक भारत के लिए एक भी एकदिवसीय मुकाबला नहीं खेला है। हालांकि, उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के स्क्वॉड में शामिल किया गया था। लेकिन, उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं उनका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में भी ठीक ठाक ही रहा था। इसी बीच सबा करीम राहुल की टीम में जगह को लेकर तिलमिलाए नजर आए। उन्होंने इस बारे में इंडिया न्यूज से बातचीत करते हुए कहा,

''रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी को आप बांग्लादेश क्यों ले गए? त्रिपाठी ने वनडे में क्या किया है। लेकिन आपने उसे वनडे टीम में चुना है। मुझे नहीं लगता कि वह खेलेगा। नई चयन समिति और प्रबंधन को पहले कोर टीम तय करनी चाहिए।''

Rahul Tripathi का आईपीएल करियर

Nothing But India's Loss

राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) आईपीएल खेलने के लिए स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों में से एक माने जाते है। उनका प्रदर्शन हर सीजन में शानदार रहता है। पिछली साल सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उनके बल्लेबाजी करने का स्टाइल हर क्रिकेट फैन को खूब पसंद आता है। हालांकि, उनके इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें भारत की टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया गया था। राहुल ने 76 मुकाबलो की 74 पारियो में 140.8 के शानदार स्ट्राइक रेट से 1798 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतकीय पारी भी आई है।

Tagged:

indian cricket team BAN vs IND Rahul Tripathi Saba Karim