पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने अर्शदीप सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- मिल सकती है T20 वर्ल्ड कप में जगह

Published - 03 Aug 2022, 05:24 PM

Arshdeep Singh

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप खेलना है.

ऑस्ट्रेलिया की फास्ट पिचों को देखते हुए टीम इंडिया ऐसे तेज गेंदबाजों को दल में शामिल करना चाहेगी, जो वहां की पिचों पर अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम के होश उड़ा सके. वहीं इस वर्ल्ड कप में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इस लिस्ट में अर्शदीप सिंह का नाम भी देखा जा रहा है. जिस पर सबा करीम ने अपनी राय फैंस के साथ साझा की हैं.

Arshdeep Singh को मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप में मौका

Saba Karim
Saba Karim

भारतीय टीम के बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. उन्हें आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा गया था. जिसके आधार पर उन्हें इस साल इग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच खेलने का मौका मिला.

अर्शदीप सिंह ने भले ही अभी तक सिर्फ 4 टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेले हों और उनमें 6 विकेट चटकाए हों, लेकिन उन्होंने 6.52 इकॉनमी से गेंदबाजी की है. वहीं उनके प्रदर्शन को देखते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता रहे सबा करीम (Saba Karim) ने स्पोर्ट्स 18 से बात करते हुए कहा,

'मुझे अर्शदीप सिंह से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि वह आक्रमण में काफी विविधता लाते हैं. साथ ही वह ओवरों के स्लॉट के मामले में बहुआयामी हैं, जिनमें वह आकर गेंदबाजी कर सकते हैं. साथ ही, वह हर दिन सीख रहे हैं और आपको अपने आक्रमण में उस तरह के बाएं हाथ के गेंदबाज की जरूरत है, जिसमें इतनी विविधता हो. इसलिए मुझे लगता है कि वह विश्व कप चयन के मामले में चयन क्रम में काफी ऊपर हैं'.

20वां ओवर तक बिना किसी डर के कराने में सक्षम हैं

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) काफी किफायती गेंदबाज़ी करते हैं, क्योंकि उनके पास इतनी वैरिएशन है कि बल्लेबाज को भी उनकी गेंद को पढ़ पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. 23 वर्षीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह की खास बात यह है कि वो डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए काफी किफायती साबित होते हैं. उन्हें आईपीएल में ऐसा करते हुए कई बार देखा गया है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जब-जब उनको गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी है, तो उन्होंने या तो विकेट निकाला है या फिर वो कम रन देने में सफल रहे हैं, ऐसा करने से विपक्षी टीम पर दवाव बढ़ जाता है.

Tagged:

team india Arshdeep Singh T20 wc 2022 Saba Karim Saba Karim Latest Statement
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर