Rinku Singh: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 का आखिरी मुकाबला एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला गया. भारत ने इस रोमांचक मैच को अंतिम ओवर में 6 रनों से जीत लिया और 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमाने में सफल रही. वहीं इस मैच से जुड़ा सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें हिन्दी कॉमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने रिंकू सिंह की लंबाई का LIVE मैच में सरेआम मजाक बना डाला.
कॉमेंट्री के दौरान Rinku Singh की हाइट का बनाया मजाक
Rinku Singh
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस सीरीज में फिनिशर का रोल अदा करते हुए कुछ क्रुशल इनिंग खेली. उन्होंने 46 और 31 रनों विस्फोटक पारी खेली. जो भारत के लिए मैच विनिंग साबित हुई.
हालांकि रिंकू आखिरी और पाचंवे मुकाबले में 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. मगर उन्होंने मैदान पर फिल्डिंग के दौरान पूरा जोर लगा दिया. घातक बल्लेबाजी कर रहे मैक , मैक्डरमॉट का शानदार रनिंग कैच लपका.
हालांकि इससे पहले जब वह 13वें ओवर में 44 रन पर खेल रहे थे तो बाउंट्री पर एक मौका बना था. अर्शदीप सिंह के ओवर में रिंकू सिंह फिल्ड में वॉकिंग करते हुए थोड़ा आगे गए. जिसकी वह इस कैच को नहीं लपक सकें और गेंद सीमा रेखा पार चली गई.
हंसते हुए कहा इसकी हाइट कैसे बढ़ाई जाए.
Rinku Singh
मगर हिन्दी पैनल में कॉमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने रिंकू सिंह के इस कैच को छोड़ने पर मजाक उड़ाने में कोई क सर नहीं छोड़ी. सारी मर्यादाएं ताक पर रखकर सबा करीब (Saba Karim) और अभिषेक नायर (Abhishek Nair) ने रिंकू की हाइट (Hight) की जमकर खिल्ली उड़ाई. दोनों खिलाड़ियों ने कैच पर चर्चा करते हुए कमेंट्री के दौरान कहा,
''खिलाड़ी 5 गज अंदर था. रिंकू सिंह को वापस जाने का कोई मौका नहीं मिला. देखिए रिंकू सिंह 5.4 इंच के है. उनके लिए यह कैच मुश्किल था. हाइट कैसे बढ़ाई जाए (हंसते हुए)''
VIDEO: "इस बौने की हाइट बढ़ाओ", बांउड्री पर कैच लपकने के लिए छोटे पड़े रिंकू सिंह, तो इस भारतीय दिग्गज ने कॉमेंट्री के दौरान उड़ाया मजाक
Published - 04 Dec 2023, 08:04 AM
Rinku Singh: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 का आखिरी मुकाबला एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला गया. भारत ने इस रोमांचक मैच को अंतिम ओवर में 6 रनों से जीत लिया और 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमाने में सफल रही. वहीं इस मैच से जुड़ा सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें हिन्दी कॉमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने रिंकू सिंह की लंबाई का LIVE मैच में सरेआम मजाक बना डाला.
कॉमेंट्री के दौरान Rinku Singh की हाइट का बनाया मजाक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस सीरीज में फिनिशर का रोल अदा करते हुए कुछ क्रुशल इनिंग खेली. उन्होंने 46 और 31 रनों विस्फोटक पारी खेली. जो भारत के लिए मैच विनिंग साबित हुई.
हालांकि रिंकू आखिरी और पाचंवे मुकाबले में 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. मगर उन्होंने मैदान पर फिल्डिंग के दौरान पूरा जोर लगा दिया. घातक बल्लेबाजी कर रहे मैक , मैक्डरमॉट का शानदार रनिंग कैच लपका.
हालांकि इससे पहले जब वह 13वें ओवर में 44 रन पर खेल रहे थे तो बाउंट्री पर एक मौका बना था. अर्शदीप सिंह के ओवर में रिंकू सिंह फिल्ड में वॉकिंग करते हुए थोड़ा आगे गए. जिसकी वह इस कैच को नहीं लपक सकें और गेंद सीमा रेखा पार चली गई.
हंसते हुए कहा इसकी हाइट कैसे बढ़ाई जाए.
मगर हिन्दी पैनल में कॉमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने रिंकू सिंह के इस कैच को छोड़ने पर मजाक उड़ाने में कोई क सर नहीं छोड़ी. सारी मर्यादाएं ताक पर रखकर सबा करीब (Saba Karim) और अभिषेक नायर (Abhishek Nair) ने रिंकू की हाइट (Hight) की जमकर खिल्ली उड़ाई. दोनों खिलाड़ियों ने कैच पर चर्चा करते हुए कमेंट्री के दौरान कहा,
यहां देखें VIDEO:
यह भी पढ़े: हार्दिक नहीं, बल्कि रोहित शर्मा ही होंगे T20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान! इस बड़ी वजह के चलते फैसला
Tagged:
IND vs AUS 2023 ashish nehra Saba Karim Rinku SinghAbout the Author