'शॉ से आगे कई युवा सलामी बल्लेबाज हैं', Prithvi Shaw को लेकर पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने किया बड़ा दावा

Published - 19 Jun 2022, 02:48 PM

Prithvi Shaw

टीम इंडिया के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर पूर्व चयनकर्ता ने बहुत बड़ा दावा किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चयनकर्ताओं द्वारा शॉ को नजरअंदाज किए जाने को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने पृथ्वी (Prithvi Shaw) को लेकर दावा करते हुए कहा है कि उनसे आगे कई ओपनर हैं। साथ ही सबा करीम ने यह भी कहा है कि शॉ को अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देना होगा।

Prithvi Shaw को लेकर सबा करीम ने किया बड़ा दावा

Saba Karim

26 जून से आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली दो मैचों की टी20 सीरीज में एक बार फिर युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को नजरअंदाज कर दिया गया। शॉ को न ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में चुना गया और न आयरलैंड के खिलाफ। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता ने कहा है कि कई युवा ओपनर उनसे आगे हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात पर बात करते हुए सबा करीम ने कहा,

"अभी पृथ्वी शॉ से आगे कई युवा सलामी बल्लेबाज हैं और यही वजह है कि वह क्रम में नीचे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह जल्दी वापस नहीं कर सकते। उनके पास बहुत सारे शॉट्स हैं। उन्होंने पिछले दो सत्रों में डीसी (दिल्ली कैपिटल्स) के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।"

Prithvi Shaw को सबा ने दी ये सलाह

Prithvi Shaw

सबा करीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे बात करते हुए कहा है कि पृथ्वी शॉ को अपनी फिटनेस पर भी काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा

"उन्हें अपनी फिटनेस पर भी काफी मेहनत करने की जरूरत है, ताकि वह टीम के अन्य सलामी बल्लेबाजों से मुकाबला कर सकें। मुझे लगता है कि उन्हें बस अपना समय बिताने और रन बनाने की जरूरत है। मुझे लगता है कि ऐसे युवाओं के पास राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए पर्याप्त समय है।"

आपको बता दें कि टीम इंडिया के आयरलैंड दौरे की शुरुआत 26 जून से होगी। भारत और आयरलैंड के बीच दोनों मैच मालाहाइड में खेले जाएंगे। टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। आयरलैंड टी20 सीरीज के लिए 17 भारतीय खिलाड़ी आयरलैंड जाएंगे। इस सीरीज के लिए राहुल त्रिपाठी को भी टीम में शामिल किया गया है। ये त्रिपाठी का पहला कॉल-अप है।

Tagged:

indian cricket team team india Prithvi Shaw bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर