उम्र महज एक अंक है... डिवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने इस बात को सही साबित करने में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ी। 19 वर्ष की उम्र में वह ऐसे प्रदर्शन का नजराना पेश कर रहे हैं, जिसको आज की तारीख में कई दिग्गज खेल पाने में नाकामयाब हो रहे हैं। पिछले कुछ समय में डिवाल्ड ने अपने बल्ले का जादू पूरी दुनिया में बिखेरा है।
अपने इसी प्रदर्शन के बदौलत क्रिकेट गलियारों में वह साउथ अफ्रीका के 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर हैं। वहीं, उन्होंने साउथ अफ्रीका 20 लीग के पहले मुकाबले में एक बार फिर अपने से तहलका मचाकर सबको प्रभावित किया।
Dewald Brevis ने SA20 लीग के पहले मैच में मचाया तहलका
साउथ अफ्रीका टी20 लीग का पहला मुकाबला 10 जनवरी को पार्ल रॉयल्स और एमआई कैप टाउन के बीच खेला गया। न्यूज़ीलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा। वहीं, एमआई की ओर से खेल रहे डिवाल्ड ने धमाकेदार पारी खेल सारी लाइमलाइट अपनी तरफ खींच ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई रॉयल्स टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 143 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में एमआई के डिवाल्ड (Dewald Brevis) ने चुन-चुनकर रॉयल्स के गेंदबाजों की सुताई की। उन्होंने ओपनिंग करते हुए टीम के लिए लक्ष्य भेदने का प्रोग्राम स्टार्ट किया।
उन्होंने एक बार जो अपनी पारी शुरू की वो अंत में मैच खत्म करके ही रोकी। उनकी ताबड़तोड़ पारी देख स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का उत्साह भी चरम सीमा पार कर चुका था। मैदान का ऐसा कोई कोना नहीं था, जहां उन्होंने शॉट ना खेला हो। कभी स्टेडियम के ऊपर से गेंद को पार कराया तो कभी जमीन पर गेंद को घसीटे हुए बाउंड्री तक पहुंचाया। उन्होंने 41 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 170 से भी ज्यादा का स्ट्राइक रेट रहा। वहीं, वह इस मुकाबले में 5 छक्के लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे।
The Newlands crowd was thoroughly entertained by Dewald Brevis 👏#MICTvPR #Betway #SA20 | @Betway_India pic.twitter.com/f546OVExOW
— Betway SA20 (@SA20_League) January 10, 2023
Dewald Brevis की पारी ने दिलाई टीम को जीत
डिवाल्ड ब्रेवीस (Dewald Brevis) की इस तेजतर्रार पारी ने एमआई कैपटाउन को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने रयान रिकेलटन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। हालांकि रोमारियो साइमंड्स ने रयान को 42 रन के निजी स्कोर पर आउट कर इस पार्ट्नर्शिप को तोड़ा।
वहीं, सैम करन 33 गेंदों पर 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि रस्सी वैन ने 8 रन की नाबाद पारी खेली। डिवाल्ड की नाबाद पारी के बदौलत एमआई ने लीग का अपना पहला मुकाबला 8 विकेट और 27 गेंदों के साथ जीता। साथ ही ब्रेवीस को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।