IPL 2025 से पहले ऑक्शन की तारीख आई सामने, इस दिन लगने वाली है खिलाड़ियों की बोली

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2025 से पहले ऑक्शन की तारीख आई सामने, इस दिन लगने वाली है खिलाड़ियों की बोली

आईपीएल 2025 (IPL 2025)में सभी 10 टीमों में बड़ा बदलाव होने वाला है. आगामी सीज़न मार्च में खेला जाएगा. लेकिन उससे पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है, जिसमें कई खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी, जबकि कई खिलाड़ियों को रिलीज़ भी किया जाएगा. फैंस के अलावा खिलाड़ी भी मेगा ऑक्शन का बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं आईपीएल से पहले ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है.

IPL 2025 से पहले हुआ ऐलान

  • आईपीएल 2025 (IPL 2025)से पहले साउथ अफ्रीका टी-20 लीग का आयोजन होना है, जिसका फैंस बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि अब तक खेले गए दो सीज़न में इस लीग को खूब प्यार मिला है.
  • वहीं सीज़न 3 के लिए ऑक्शन की ताऱीख सामने आई है. 1 अक्टूबर को आगामी सीज़न के लिए केपटाउन में मोगा ऑक्शन द्वारा खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. टूर्नामेंट का आगाज़ 9 जून से होना है.

कई स्टार खिलाड़ी बनेंगे हिस्सा

  • पिछले सीज़न कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था. जेहांसबर्ग सुपर किंग्स की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस ने संभाली थी. एमआई केप टाउन की बागडोर कीरोन पोलार्ड के हाथों में थी.
  • जबकि सनराइजर्स इस्टर्न केपटाउन की कप्तानी का ज़िम्मा एडेन मार्करम ने संभाला था. वहीं डरबन सुपर जायंट्स की कमान केशव महाराज ने संभाली थी.  वहीं पार्ल रॉयल का ज़िम्मा डेविड मिलर तो  की कप्तानी वे पर्नेल ने संभाली थी.

सनराइजर्स केपटाउन ने जीता था खिताब

  • पिछला सीज़न काफी दमदार रहा था. दुनिया के कई युवा खिलाडी इस लीग का हिस्सा बने थे. लेकिन एडेन मार्करम की अगुवाई वाली सनराइजर्स इस्टर्न केपटाउन ने खिताब जीता था.
  • फाइनल इस्टर्न ने फाइनल मैच डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस्टर्न ने 204/3 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सुपर जायंट्स 115 रनों पर ही सिमट गई थी. इस्टर्न की ओर से सबसे ज्यादा रन ट्रिस्टन स्टब्स ने बनाए. उन्होंने 30 गेंद में 56 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, तो रोहित शर्मा को लगेगा झटका, गेंद के साथ बल्ले से दिखाता है करतब

SA 20 IPL 2025