SA-W vs PAK-W 22nd Match Prediction in Hindi: कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट और कौन मारेगा बाजी? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 21 Oct 2025, 12:43 PM

SA-W vs PAK-W 22nd Match Prediction
SA-W vs PAK-W 22nd Match Women's World Cup 2025

SA-W vs PAK-W 22nd Match Prediction: साउथ अफ्रीका वूमेन टीम और पाकिस्तान वूमेन के बीच आज महिला विश्व कप का 22वा मैच खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका टीम टूर्नामेंट में लगातार 4 मैच जीतकर अच्छी फार्म में है और क्वालीफाई कर चुकी है। दूसरी तरफ पाकिस्तान वूमेन टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और अंतिम स्थान पर है। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

साउथ अफ्रीका वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

साउथ अफ्रीका वूमेन और पाकिस्तान वूमेन के बीच पिछले 3 सालों में 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका वूमेन ने 8 मैच जीते हैं और पाकिस्तान वूमेन ने 2 मैच जीते हैं। इन दोनों के बीच खेलेगी पिछले एकदिवसीय श्रृंखला में भी साउथ अफ्रीका टीम विजेता रही थी।

यह भी पढ़े: SA-W vs PAK-W 22nd Match Preview in Hindi: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टिक पाएगी पाकिस्तान महिला टीम? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

साउथ अफ्रीका वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन हालिया प्रदर्शन:

साउथ अफ्रीका वूमेन टीम टूर्नामेंट में शानदार फार्म में है। पहला मैच हारने के बाद लगातार चार मैच जीतकर क्वालीफाई कर चुकी है दूसरी तरफ पाकिस्तान वूमेन ने अपने पिछले 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता है।

साउथ अफ्रीका वूमेन W W W W L
पाकिस्तान वूमेन L L L L W

SA-W vs PAK-W 22nd Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

यह मैच कोलंबो श्रीलंका में खेला जाएगा। इस मैदान पर 16 मैच खेले गए हैं जिसमें स्पिनर्स के लिए काफी मदद देखने को मिली है। एक नजर इस क्रिकेट स्टेडियम के स्कोरिंग पैटर्न…

Overs 1st Inn 2nd Inn
10 Overs 45 Runs 39 Runs
20 Overs 85 Runs 80 Runs
30 Overs 125 Runs 121 Runs
40 Overs 146 Runs 138 Runs
50 Overs 224 Runs 208 Runs

टॉस जीतकर पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 60% मैच जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी मुश्किल नजर आई है।

साउथ अफ्रीका वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
लौरा वोल्वार्ड्ट 60(47), 31(56), 70(111) 60-80 रन
ताज़मिन ब्रिट्स 55(42), 0(1), 0(3) 40-50 रन

लौरा वोल्वार्ड्ट: साउथ अफ्रीका वूमेन टीम के कप्तान है अभी तक टूर्नामेंट मेंपांच पारियों में 180 रन बना चुकी हैं। इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकती हैं।

ताज़मिन ब्रिट्स: साउथ अफ्रीका टीम के सलामी बल्लेबाज हैं अभी तक टूर्नामेंट में 5 मैच में 161 रन बनाए हैं। पिछले मैच में अर्धशतक भी लगाया है इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।

साउथ अफ्रीका वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
नॉनकुलुलेको म्लाबा 3-30, 2-42, 2-46 2-3 विकेट
फातिमा सना 4-27, 2-49, 2-38 1-2 विकेट

नॉनकुलुलेको म्लाबा: साउथ अफ्रीका के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है अभी तक 5 मैच में 11 विकेट ले चुकी हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

फातिमा सना: पाकिस्तान के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं 4 मैच में 9 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी विकेट निकाल सकती हैं।

SA-W vs PAK-W 22nd Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

साउथ अफ्रीका वूमेन टीम इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। लगातार चार मैच जीतने के बाद साउथ अफ्रीका वूमेन का मनोबल काफी ऊपर है। दूसरी तरफ पाकिस्तान वूमेन टीम की बल्लेबाज यूनिट का प्रदर्शन खराब रहा है।

पाकिस्तान अभी तक टूर्नामेंट में जीत दर्ज नहीं कर पाई है और अंतिम स्थान पर है। इन दोनों के बीच खेली गई एकदिवसीय श्रृंखला में भी साउथ अफ्रीका वूमेन का दबदबा देखने को मिला था। इस मैच में भी साउथ अफ्रीका लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर सकती है।

साउथ अफ्रीका वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

साउथ अफ्रीका वूमेन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसन, मारिज़ैन कप्प, काराबो मेसो (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, नोंदुमिसो शंगासे, मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, नतालिया परवेज़, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज़ (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

साउथ अफ्रीका वूमेन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), सुने लुस, मारिजैन कप्प, मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने, नादिन डी क्लार्क, तज़मिन ब्रिट्स, नोंडुमिसो शंगासे, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), एनेके बॉश, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, क्लो ट्रायॉन, एनेरी डर्कसन, काराबो मेसो (विकेटकीपर)

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, डायना बेग, आलिया रियाज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), निदा डार, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सैयदा-अरूब शाह, नतालिया परवेज, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, सदफ शम्स, नतालिया परवेज, नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, रमीन शमीम, एमान फातिमा, शवाल जुल्फिकार, शावाल जुल्फिकार, वहीदा अख्तर, एयमान फातिमा

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते

Tagged:

ICC Women's World Cup SA-W vs PAK-W SA-W vs PAK-W 22nd Match Prediction

कोलंबो की पिच थोड़ी धीमी पिच मानी जाती है। स्पिनर्स को इस मैच में मदद देखने को मिलेगी।

इस मैच में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।