SA-W vs BAN-W 14th Match Preview in Hindi: क्या साउथ अफ्रीका जारी रखेगी अपना दबदबा या बांग्लादेश करेगी उलटफेर? देखें पूरी रिपोर्ट

Published - 11 Oct 2025, 02:28 PM

SA-W vs BAN-W
SA-W vs BAN-W Match 14 ICC Women's World Cup

SA-W vs BAN-W 14th ODI Women’s WC 2025 मैच डिटेल:

साउथ अफ्रीका वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन के बीच आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप 2025 का 14वा मैच 13 अक्टूबर को Dr. Y.S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam, India में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 03:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar, Fancode पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

SA-W vs BAN-W 14th ODI Women’s WC 2025 मैच प्रीव्यू:

साउथ अफ्रीका वूमेन टीम में पिछले मैच में इंडिया वूमेन को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की है। साउथ अफ्रीका वूमेन चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के तरफ से नादिन डी क्लर्क, लौरा वोल्वार्ड्ट ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी क्षेत्र से क्लो ट्रायॉन ने 3 विकेट लिए हैं।

बांग्लादेश वूमेन ने अपना पिछला मैच न्यूजीलैंड वूमेन के खिलाफ खेला जिसमें वह 227 रन का पीछा करते हुए 100 रन से हार गई। बांग्लादेश वूमेन 2 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। फाहिमा खातून और राबेया खान ने बांग्लादेश के तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश वूमेन को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना बहुत जरूरी है। साउथ अफ्रीका वूमेन' इस मैच को जीतकर अंकतालिका में ऊपर जाना चाहेगी।

साउथ अफ्रीका वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

साउथ अफ्रीका वूमेन और बांग्लादेश वूमेन के बीच 18 मैच खेले गए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका वूमेन ने 16 मैच जीते हैं और बांग्लादेश वूमेन ने 2 मैच जीते हैं।

टीम मैच
साउथ अफ्रीका वूमेन ने जीते 16
बांग्लादेश वूमेन ने जीते 2
Tie0
NR0

SA-W vs BAN-W 14th ODI मौसम और पिच रिपोर्ट:

साउथ अफ्रीका वूमेन और बांग्लादेश वूमेन के बीच यह मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैच में तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मैच के दौरान बारिश की संभावना काफी ज्यादा है। ह्यूमिडिटी भी 69% तक रहने की उम्मीद है।

यह मैच Dr. Y.S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam, India में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछला मैच इंडिया वूमेन और ऑस्ट्रेलिया वूमेन के बीच खेला गया है। इस मैच के दौरान पिच काफी संतुलित नजर आई है। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 40%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत60%
पहली पारी का औसत स्कोर 261
दूसरी पारी का औसत स्कोर 204
कुल विकेट (पिछले 4 मैचों के आंकड़े) 107
तेज गेंदबाजों ने लिए 71
स्पिनर्स ने लिए 36

साउथ अफ्रीका वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

साउथ अफ्रीका वूमेन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाब

बांग्लादेश वूमेन: रुबिया हैदर, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), शोभना मोस्तरी, सुमैया अख्तर, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, मारुफा अख्तर, निशिता अख्तर निशी

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

साउथ अफ्रीका वूमेन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), सुने लुस, मारिजैन कप्प, मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने, नादिन डी क्लार्क, तज़मिन ब्रिट्स, नोंडुमिसो शंगासे, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), एनेके बॉश, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, क्लो ट्रायॉन, एनेरी डर्कसन, काराबो मेसो (विकेटकीपर)

बांग्लादेश वूमेन: निगार सुल्ताना (विकेटकीपर)(कप्तान), फरगाना हक, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, रितु मोनी, शोभना मोस्तरी, फरिहा इस्लाम, रूबिया-हैदर झिलिक, शर्मिन अख्तर, शंजीदा अख्तर मघला, मारुफा अख्तर, राबेया खातून, दिलारा अख्तर (विकेटकीपर), सुमैया अख्तर, निशिता अख्तर निशि, शोर्ना अख्तर, इश्मा तंजीम। जन्नतुल फ़र्दुस

साउथ अफ्रीका वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

साउथ अफ्रीका वूमेनप्वाइंट्स बांग्लादेश वूमेन प्वाइंट्स
ताज़मिन ब्रिट्स151राबेया खान244
लौरा वोल्वार्ड्ट141फाहिमा खातून216
मारिजैन कप्प160मारुफा अख्तर190
नादिन डी क्लर्क216शोभना मोस्तरी116

साउथ अफ्रीका वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:

साउथ अफ्रीका वूमेन टीम इस मैच में जीत की दावेदार नजर आ रही है। साउथ अफ्रीका टीम ने पिछले मैच में भारत के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में कप्तान लौरा वोल्वार्ड्टके के बल्ले से भी रन निकले हैं जिससे उनका मनोबल बड़ा है।

ताज़मिन ब्रिट्स पहले ही शतक लगा चुकी है। इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। टीम की प्रमुख ऑलराउंडर मारिजैन कप्प अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाई है। इस मैच में साउथ अफ्रीका को उनसे भी बड़ी पारी की उम्मीद है। दूसरी तरफ बांग्लादेश वूमेन टीम की बल्लेबाजी यूनिट काफी कमजोर है जिसके चलते टीम लगातार 2 मैच हार चुकी है।

साउथ अफ्रीका वूमेन के जीतने की संभावना: 60%

बांग्लादेश वूमेन के जीतने की संभावना: 40%

यह मैच 13 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

यह पिच संतुलित मानी जा रही है — बल्लेबाजों को शुरुआत में रन बनाने में आसानी होगी, जबकि स्पिनर्स को मिडिल ओवर्स में मदद मिल सकती है।

इस मैच में बारिश की संभावना काफी ज्यादा है।

साउथ अफ्रीका महिला टीम अपने अनुभव और संतुलित स्क्वॉड के चलते फेवरेट मानी जा रही है