SA-W vs BAN-W 14th Match Prediction in Hindi: बल्ले और गेंद से कौन करेगा कमाल, कितने बनेंगे रन और कौन रहेगा विजेता? जानें मैच प्रेडिक्शन

Published - 12 Oct 2025, 04:03 PM | Updated - 12 Oct 2025, 04:05 PM

SA-W vs BAN-W 14th Match Prediction
SA-W vs BAN-W 14th Match Women's World Cup 2025

SA-W vs BAN-W 14th Match Prediction: साउथ अफ्रीका वूमेन और बांग्लादेश वूमेन के बीच आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप का 14वां मैच खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका वूमेन में इंडिया वूमेन को हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की है और चौथे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ बांग्लादेश वूमेन लगातार 2 मैच हार चुकी है और छठे स्थान पर है। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

साउथ अफ्रीका वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

साउथ अफ्रीका वूमेन और बांग्लादेश वूमेन के बीच 18 मैच खेले गए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका वूमेन ने 16 मैच जीते हैं और बांग्लादेश वूमेन ने 2 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़े: SA-W vs BAN-W 14th Match Preview in Hindi: क्या साउथ अफ्रीका जारी रखेगी अपना दबदबा या बांग्लादेश करेगी उलटफेर? देखें पूरी रिपोर्ट

साउथ अफ्रीका वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन हालिया प्रदर्शन:

साउथ अफ्रीका वूमेन टीम ने पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद वापसी करते हुए न्यूजीलैंड और इंडिया वूमेन के खिलाफ मैच जीते हैं। दूसरी तरफ बांग्लादेश वूमेन पहला मैच जीतने के बाद अगले मैच हारी है।

साउथ अफ्रीका वूमेन WWWWL
बांग्लादेश वूमेन LLWWL

SA-W vs BAN-W 14th Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

साउथ अफ्रीका वूमेन और बांग्लादेश वूमेन के बीच यह मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।। साउथ अफ्रीका वूमेन ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला है। पिछले मैच में पिच काफी संतुलित नजर आई है इस मैच में भी बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों के लिए मदद देखने को मिलेगी। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस क्रिकेट स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs55 Runs34 Runs
20 Overs91 Runs81 Runs
30 Overs114 Runs113 Runs
40 Overs130 Runs140 Runs
50 Overs251 Runs265 Runs

टॉस जीतकर पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 80% मैच जीते हैं।

साउथ अफ्रीका वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
लौरा वोल्वार्ड्ट70(111), 14(10), 5(5)40-50 रन
ताज़मिन ब्रिट्स0(3), 101(89), 5(7)80-100 रन

लौरा वोल्वार्ड्ट: साउथ अफ्रीका वूमेन टीम की कप्तान है। इंडिया वूमेन के खिलाफ 70 रन की बेहतरीन पारी खेली है। इस मैच में भी अच्छा योगदान कर सकती हैं।

ताज़मिन ब्रिट्स: यह भी साउथ अफ्रीका वूमेन टीम की सलामी बल्लेबाज है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इन्होंने शतक लगाया है। इस मैच में भी तेजी से रन बना सकते हैं।

साउथ अफ्रीका वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
फाहिमा खातून1-37, 3-16, 1-322-3 विकेट
नॉनकुलुलेको म्लाबा2-46, 4-40, 0-91-2 विकेट

फाहिमा खातून: बांग्लादेश टीम की अनुभवी गेंदबाज है। पिछले 3 मैच में 5 विकेट ले चुकी हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

नॉनकुलुलेको म्लाबा: साउथ अफ्रीका टीम की तेज गेंदबाज है। पिछले मैच में इन्होंने 2 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी विकेट ले सकती हैं।

SA-W vs BAN-W 14th Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

साउथ अफ्रीका वूमेन टीम की बल्लेबाजी यूनिट में अनुभव और गहराई है। इंडिया वूमेन के खिलाफ नादिन डी क्लर्क ने कठिन परिस्थितियों में 82 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच जिताया है ।इस मैच में कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने भी अर्धशतक लगाया है।

दूसरी तरफ बांग्लादेश वूमेन की गेंदबाज खास तौर पर टीम की स्पिनर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन टीम की बल्लेबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में भी बांग्लादेश वूमेन 127 रन पर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका वूमेन टीम इस मैच में अपनी मजबूत बल्लेबाजी यूनिट के चलते विजेता रह सकती है।

साउथ अफ्रीका वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

साउथ अफ्रीका वूमेन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा

बांग्लादेश वूमेन: रुबिया हैदर, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), शोभना मोस्तरी, सुमैया अख्तर, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, मारुफा अख्तर, निशिता अख्तर निशी

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

साउथ अफ्रीका वूमेन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), सुने लुस, मारिजैन कप्प, मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने, नादिन डी क्लार्क, तज़मिन ब्रिट्स, नोंडुमिसो शंगासे, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), एनेके बॉश, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, क्लो ट्रायॉन, एनेरी डर्कसन, काराबो मेसो (विकेटकीपर)

बांग्लादेश वूमेन: निगार सुल्ताना (विकेटकीपर)(कप्तान), फरगाना हक, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, रितु मोनी, शोभना मोस्तरी, फरिहा इस्लाम, रूबिया-हैदर झिलिक, शर्मिन अख्तर, शंजीदा अख्तर मघला, मारुफा अख्तर, राबेया खातून, दिलारा अख्तर (विकेटकीपर), सुमैया अख्तर, निशिता अख्तर निशि, शोर्ना अख्तर, इश्मा तंजीम। जन्नतुल फ़र्दुस

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

ICC Women's World Cup SA-W vs BAN-W SA-W vs BAN-W 14th Match Prediction

यह मैच 13 अक्टूबर विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रह सकती है, लेकिन शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों को कुछ मूवमेंट मिल सकता है।

लौरा वोल्वार्ड्ट, मरिज़ान कैप और ताज़मिन ब्रिट्स पर सबकी नजरें होंगी।

साउथ अफ्रीका महिला टीम कागज़ पर मजबूत नजर आती है, लेकिन बांग्लादेश उलटफेर करने के लिए तैयार है।