ICC टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका को फिर सहनी पड़ी किस्मत की मार, इस वजह से जिम्बाब्वे के साथ शेयर करना पड़ा 1 पॉइंट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SA vs ZIM - T20 World Cup 2022 No Result

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है। टूर्नामेंट के 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं और 18वां मैच साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे (SA vs ZIM) के बीच खेला गया। बारिश के चलते इस मुकाबले को पहले 9 ओवर में खेले जाने का फैसला लिया गया। लेकिन बारिश के न रुकने पर इसको रद्द करना पड़ा। इसी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम को तगड़ा झटका लगा। उसको अपने पहले मुकाबले में महज एक अंक से ही काम चलाना पड़ा।

SA vs ZIM: बारिश की वजह से साउथ अफ्रीका को लगा झटका

SA vs ZIM

साउथ अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच सोमवार यानी 24 अक्टूबर को खेला गया। इस मुकाबले को पहले बारिश के चलते 9 ओवरों में खेलने का तय किया गया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे ने 80 रन का टारगेट रखा। हालांकि एक बार फिर बारिश के शुरू होने के बाद लक्ष्य को 7 ओवर में रिवाइज कर 64 कर दिया गया। टारगेट का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को महज 3 ओवरों में 51 तक पहुंचा दिया। मगर बारिश के बाद फिर खलल डालने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया गया।

मैच (SA vs ZIM) रद्द होने के बाद आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया और साउथ अफ्रीका को शानदार प्रदर्शन के बाद भी एक अंक से काम चलाना पड़ा। बता दें कि यह पहली बार नहीं हो रहा है जब दक्षिण अफ्रीका को बारिश के चलते झटका लगा है। दरअसल, तीन दशक पहले यानी 1992 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के दौरान अफ्रीकी टीम को बारिश की वजह से भारी नुकसान झेलना पड़ा था। उस समय टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी।

SA vs ZIM: ऐसा रहा अफ्रीकी टीम का प्रदर्शन

SA vs ZIM

बारिश से प्रभावित हुए इस मुकाबले (SA vs ZIM) में जिम्बाब्वे की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। 9 ओवर के इस मैच में जिम्बाब्वे टीम 4 विकेट के नुकसान पर 19 रन ही बना सकी। लेकिन शुम्बा और मेधिवीरे टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे और टीम के स्कोर को 79 तक पहुंचाया। दिए गए टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम को डी कॉक ने अच्छी शुरुआत दिलवाई। उन्होंने पहले ही ओवर में 23 रन हासिल किए। दूसरे ओवर में नगारवा से उन्होंने 17 रन बटोरे।

इस तरह टीम ने शुरुआती दो ओवर में 40 रन जोड़ लिए। हालांकि बारिश के एक बार फिर अड़चन डालने के बाद टारगेट 7 ओवर में 64 रन हो गया। बारिश के रुकने के बाद मैच को दोबारा शुरू किया गया और तीन ओवरों में अफ्रीका ने 51 रन बना लिए। लेकिन बारिश के अचानक शुरू हो जाने के बाद मैच को रद्द कर दिया गया।

ICC T20 World Cup 2022 T20 Wolrd Cup 2022 SA vs ZIM