SA vs WI: जब 50 ओवर के खेल में नहीं निकला परिणाम, तो रोमांचक सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने मारी बाजी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
WI W vs SA W

SA vs WI: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच चार वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. बारिश के कारण के सीरीज का पहला मैच रद्द हो गाया था. दूसरा मैच खेलने के लिए दोनों ही टीमें काफी उत्साहित थी. दूसरे मुकाबले में काफी रोमांच देखने को मिला. वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच दूसरा मैच टाई हुआ और फिर नतीजे के लिए सुपर ओवर खेलने की नौबत आ गई.

सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने मारी बाजी

WI W vs SA W

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए. वेस्टइंडीज की टीम के सामने 160 रन लक्ष्य रखा. वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 41 ओवर में  साउथ अफ्रीका को 160 रन पर ऑलआउट कर दिया. जिसके जबाव में बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 37.4 ओवर में 160 रन पर समेट गई. इस स्कोर के दोनों टीमों के बीच मुकाबला टाई हो गया.

मैच टाई होने के बाद नतीजे के लिए मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा. वेस्टइंडीज की महिलाओं ने पहले बैटिंग की और सुपर ओवर में 25 रन जड़ दिए.  इन 25 रनों में 16 रन डॉटिन के बल्ले से निकले, जिसमें 1 छक्का, 2 चौके और 2 रन दौड़कर शामिल रहे. अब साउथ अफ्रीका की महिलाओं के सामने एक ओवर में 26 रन बनाने की बड़ी चुनौती थी. वो अपनी कोशिश को पंख भी देती दिखी पर 9 रन दूर रह गईं. साउथ अफ्रीका की महिलाओं ने सुपर ओवर में सिर्फ 17 रन बनाए.

दोनों ही टीमों के गेंदबाजों ने लगाया जोर

WI W vs SA W

इस के सीरीज के दूसरे मुकाबले में दोनो ही छोर से जबरदस्त बॉलिंग अटैक देखने को मिला. बालिंग अटैक का नतीजा ये हुआ कि दोनों टीमें 160 रन पर ही ढ़ेर हो गई. साउथ अफ्रीका की ओर से अयोबोंगा खाका सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 26 रन पर 5 विकेट चटकाए. आखिरकार इस खेल में एक टीम को तो जीतना ही था. सुपर ओवर में मेहमान बनकर साउथ अफ्रीका पहुंची वेस्टइंडीज की महिलाओं ने बाजी मार ली. और इसी के साथ 4 वनडे की सीरीज में 1-0 की लीड भी ले ली.

SA vs WI