दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL) टीम के बीच दो अनाधिकारिक टेस्ट मैच की श्रृंखला जारी है। पहला मुकाबला श्रीलंका के पालेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 12 जून से 14 जून तक खेला गया। जहां मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका को 160 रनों से हराया। इस चारदिवसीय मुकाबले (SA vs SL) का परिणाम तीसरे दिन में ही आ गया था। जब प्रोटियाज टीम के युवा खिलाड़ी पत्तों की तरह बिखर गए थे।
SA vs SL: सेनुरन मुतुसामी ने मचाया तहलका
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ए ने पहली पारी में 325 रन बनाए। इस दौरान लसिथ क्रूसपुल ने 118 गेंदों पर 98 रन की पारी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उनके अलावा उन्होंने रमेश मेंडिस 89 गेंदों पर 78 रन बनाकर आउट हुए। लहीरु उदारा ने 48 रन जोड़े। इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अच्छी पारी नहीं खेल सका।
श्रीलंका के बल्लेबाजों की ये हालात करने वाले गेंदबाज थे सेनुरन मुतुसामी। उन्होंने 3.5 के करीब की इकानॉमी से गेंदबाजी करते हुए सात विकेट निकाले। इसके अलावा कवेना मफका के हाथ दो सफलता लगी, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने एक विकेट झटकाया। हालांकि, मेजबान टीम ने 325 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
SA vs SL: साउथ अफ्रीका को मिला बड़ा टारगेट
दिए गए टारगेट का पिछला करते हुए साउथ अफ्रीका ए टीम (SA A vs SL A) पहली पारी में 131 रन ही बना सकी और श्रीलंका ने बड़ी लीड हासिल कर ली। मैथ्यू ब्रिटजके के लिए अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सके। उन्होंने 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लक्षिथा मनसिंघ ने पांच विकेट, दिलशान मदुशनका ने तीन विकेट और लसिथ एंबुलदेनिया ने दो विकेट झटकाई। दूसरी पारी में श्रीलंका के किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। रमेश मेंडिस 35 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहें। ऐसे में टीम ने 151 रन बनाए और 346 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।
SA vs SL: सेनुरन मुतुसामी ने दूसरी पारी में फिर बिखेरा जलवा
दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर सेनुरन मुतुसामी का एक बार फिर जलवा देखने को मिला। श्रीलंका की दूसरी पारी (SA vs SL) में कहर बरापते हुए उन्होंने पांच सफलताएं हासिल की। उनका इकानॉमी रेट 3.18 का रहा। उनके अलावा लिज़ाद विलियम्स और गेराल्ड कोइटजी ने दो विकेट झटकाई। क्वेनया मफका ने निपुण धनंजया को आउट किया। जवाब में प्रोटियाज टीम दूसरी पारी में 185 रन बनाने में ही सफल हुई और 160 रनों से मुकाबला हार गई। टीम भले ही मैच में जीत नहीं दर्ज कर सकी लेकिन सेनुरन मुतुसामी ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने कुल 12 विकेट निकाली।
यह भी पढ़ें: VIDEO: बेबी एबी ने रोहित शर्मा के मुँह पर जड़ा तमाचा, श्रीलंका के खिलाफ महज 13 गेंदों में ठोके 66 रन