नेपाल के सामने 1-1 रन से तरसे अफ्रीकी बल्लेबाज, रोमांचक मुकाबलें में गिरते-पड़ते एक रन से जीत हासिल कर सुपर-8 में पहुंची साउथ अफ्रीका

author-image
Nishant Kumar
New Update
sa vs nep, south africa cricket team, nepal cricket team, t20 world cup 2024

SA vs NEP: टी20 विश्व कप 2024 का 31वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और नेपाल के बीच खेला गया, जिसमें अफ्रीकी टीम नेपाल से महज 1 रन से हारने से बच गई। अफ्रीका के खिलाफ नेपाल नहीं जीत सका । लेकिन उन्होंने कई गुना ताकतवर अफ्रीका को जबरदस्त टक्कर दी। लेकिन नेपाल अफ़्रीका के अनुभव से हार गया। अफ्रीकी टीम कि इस जीत से वह ग्रुप डी में अजेय रहे । ऐसे में कैसा रहा इस मैच का हाल आइए आपको बताए

SA vs NEP मैच में नेपाल के गेंदबाजों का कहर

  • शनिवार को किंग्सटाउन के अर्नोस वेले मैदान पर नेपाल ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका (SA vs NEP) के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
  • उनका ये फैसला सही साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल को 7 विकेट के नुकसान पर 116 रनों का लक्ष्य दिया ।
  • टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रन रीज़ा हेंड्रिक्स ने बनाय। अफ्रीका को इतने कम स्कोर पर रोकने में नेपाल के गेंदबाज कुशल भुरथेल और दीपेंद्र सिंह एरी ने अहम भूमिका निभाई ।
  • दोनों ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका के सात विकेट लिये  .  कुशल ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए । वहीं दीपेंद्र सिंह ने तीन विकेट लिए।

नेपाली टीम का संघर्ष

  • टी20 क्रिकेट में 116 रन का लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं है । लेकिन दक्षिण अफ्रीका (SA vs NEP) की मर्मज्ञ गेंदबाजी के सामने नेपाल के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था।
  • नेपाल काफी हद तक इस लक्ष्य को हैल कर भी लिया था। लेकिन अंत में सब बादल गया।
  • अफ्रीकी टीम से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल कि शुरू काफी सदी और सटीक शुरुआत मिली।
  • कुशल भुर्टेल के रूप में नेपाल को झटका लगा। लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज आसिफ शेख ने टीम कि पारी को आगे बढ़ाए रखा।

ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच

  • एक समय नेपाल को आखिरी 5 ओवर में जीत के लिए 25 रनों की जरूरत थी । हाथ में थे 7 विकेट।
  • मैच का रुख पार्ड नेपाल के पक्ष में झुक गया था। इसके बाद 9 गेंदों में 16 रनों की जरूरत थी। दोनों टीमों की जीत की संभावना फिफ्टी-फिफ्टी थी।
  • नेपाल ने कोशिश की। अंत में जीत के लिए 2 गेंदों में 2 रनों की जरूरत थी। मैच बेहद रोमांचक रहा।
  • वहीं, दक्षिण अफ्रीका का अनुभव नेपाल (SA vs NEP) पर भारी पड़ा। आखिरी 2 गेंदों पर नेपाल एक भी रन नहीं बना सका।
  • नतीजा ये हुआ कि साउथ अफ्रीका ने ये मैच महज 1 रन से जीत लिया ।

https://x.com/CricCrazyJohns/status/1801817074135929220

शम्सी ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

  • 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल (SA vs NEP) के विकेटकीपर-बल्लेबाज आसिफ शेख ने 49 गेंदों पर 42 रन बनाए ।
  • शेख टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उनके अलावा अनिल साह ने 27 रन और कुशल भुर्टेल ने 13 रन बनाये।
  • सबसे ज्यादा 4 विकेट शम्सी ने लिए। एनरिक नॉर्त्या और एडन मार्कराम ने विकेट लिए। दोनों ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: सैमसन-यशस्वी नहीं, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ये खिलाड़ी होगा रोहित शर्मा का नया जोड़ीदार, विराट का भी पत्ता साफ

south africa cricket team Nepal Cricket Team T20 World Cup 2024 sa vs nep