75 ओवर में खत्म हुआ 50 ओवर का मैच, टेम्बा बावुमा ने गेंदबाजों की कुटाई कर साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ दिलाई शानदार जीत

Published - 01 Apr 2023, 06:01 AM

SA vs NED: 75 ओवर में खत्म हुआ 50 ओवर का मैच, टेम्बा बावुमा ने नीदरलैंड के खिलाफ दिलाई शानदार जीत

SA vs NED: नीदरलैंड की टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं. जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की रिशेड्यूल सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का आयोजन 2021 में होना था. लेकिन कोविड के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. वहीं अब 31 मार्च को इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने विल्लोमूर पार्क में खेला गया. जिसमें मेजबान टीम साउथ अफ्रीका ने मेहमान टीम नीदरलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी.

SA vs NED: कप्तान टेम्बा बावुमा ने दिलाई शानदार जीत

साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड (SA vs NED) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में कप्तान टेम्बा बावुमा टॉस जीतकर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. द.अफ्रीका की शानदार गेंदबाजी के नीदरलैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 46.1 ओवर में 189 रन बनाकर ढेर हो गई.

जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 30 ओवर में हासिल कर लिया. जिसमें कप्तान टेम्बा बावुमा ने नाबाद कप्तानी पारी खेलते हुए 90 रनों की अमूल्य पारी खेलकर अपनी टीम जीत दिलाई.

जबकि एडेन मार्करम ने नाबाद 51 रनों का योगदान दिया. हालाकि क्विंटन डी कॉक 9 रन बनाकर सस्त में आउट हो गए. लेकिन इस मैच मिली जीत के बाद साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है.

नीदरलैंड के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरे

इस मुकाबले में नीजरलैंड के बल्लेबाजी पर नजर डाले तो काफी लचर बल्लेबाजी देखने को मिली. हालांकि नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डॉव के बीच पहले विकेट लिए 50 रनों री साझेदारी हुई थी.

लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका की अटैकिंग गेंदबाजी के सामने नीजरलैंड के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. मगर मिडिल ऑर्डर में तेजा निदामनुरु 48 रनों की पारी खेलकर टीम को संभालने की काफी कोशिश की, लेकिन वह भी अफ्रीकी गेंदबाजी के सामने ज्यादा समय नहीं टिक पाए.

क्योंकि तबरेज शम्सी ने 2.50 की किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 3 विकेट झटके. सिसांडा मगाला ने भी 3 विकेट लेते लिए कमाल का प्रदर्शन किया. एनरिक नोर्खिया ने 2 विकेट लेकर मेहमान टीम को बैक फुट पर धकेल दिया.

यह भी पढ़ें: VIDEO: एमएस धोनी के IPL करियर का हुआ अंत! चौका रोकने के चक्कर में बुरी तरह हुए चोटिल, जानिए आगे खेलेंगे या नहीं

Tagged:

Scott Edwards Temba Bavuma Aiden Markram SA vs NED
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.