SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम (Team India) दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। 19 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। जहां एक तरफ केएल राहुल इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, तो वहीं प्रोटियाज़ टीम वापसी करने की फिराक में होगी।
लिहाजा, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं कि दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
यह दोनों खिलाड़ी कर सकते हैं Team India के लिए ओपनिंग
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया (SA vs IND) की ओर से डेब्यू करने के लिए युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन आ सकते हैं। जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में साई सुदर्शन ने भारत के लिए ओपनिंग की थी। इस दौरान उनका बल्ला जमकर गरजा, जिसके चलते वह अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पहले मैच में अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहें।
साई सुदर्शन ने 55 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, उनका साथ देने के लिए ऋतुराज गायकवाड आ सकते हैं। हालांकि, पिछले मैच में वह महज पांच रन ही बना सक थे। इसलिए अब उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
भारत के मिडिल ऑर्डर में होगा बदलाव!
भारत (Team India) के मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दूसरे वनडे मैच का हिस्सा नहीं होंगे। बीसीसीआई ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर कर दिया है। इसलिए उनकी जगह अगले मैच में युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार ले सकते हैं।
विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है। हालांकि, इसके अलावा तीसरे वनडे में भारत के मध्यक्रम में कोई और बदलाव नहीं होगा। लिहाजा, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा और संजू सैमसन तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत के मिडिल ऑर्डर में दिखाई दे सकते हैं।
ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएगा यह खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (SA vs IND) के ऑलराउंडर अक्षर पटेल हो सकते हैं। जोहान्सबर्ग में खेले गए पहले वनडे मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल तो किया गया था, लेकिन इस दौरान अक्षर पटेल को खेलने का मौका नहीं मिला। ना तो वह गेंदबाजी कर सके और ना ही उन्हें बल्लेबाजी करने का अवसर मिला। हालांकि, अब उम्मीद होगी कि दूसरे वनडे मैच में अक्षर पटेल गेंदबाजी करते हुए दिखाई दें। इसी के साथ बता दें कि अगले मुकाबले में वह टीम के इकलौते ऑलराउंडर होंगे।
गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ी को मौका
आखिरी में बात की जाए टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार दे सकते हैं। पहले एकदिवसीय मुकाबले में गेंदबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा था। अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचा दी थी। अर्शदीप सिंह ने पांच और आवेश खान ने चार विकेट झटकाई थी। कुलदीप यादव के हाथों भी एक सफलता लगी। वहीं, मुकेश कुमार को खाली हाथ जाना पड़ा, जबकि अक्षर पटेल को गेंदबाजी करने का मौका ही नहीं मिल पाया।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
दक्षिण अफ्रीका के लिए Team India की संभावित प्लेइंग-XI
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.