12 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला गंवा देने के बाद टीम इंडिया (Team India) तीसरे और आखिरी मैच खेलने के लिए तैयार है। 14 दिसंबर को जोहैनेसबर्ग के मैदान पर दोनों टीमों के बीच यह मैच खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी इस मैच को जीतकर सीरीज टाई करना चाहेगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि तीसरे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है और क्या कप्तान सूर्यकुमार यादव इसमें कोई बदलाव करेंगे या नहीं?
Team India की सलामी जोड़ी में होगा बदलाव!
दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करने के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी आई थी। लेकिन यह दोनों ही बल्लेबाजों भारत को अच्छी शुरुआत दिला पाने में नाकामयाब हुए। प्रोटियाज़ गेंदबाजों ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को सस्ते में आउट कर भारतीय टीम को तगड़ा झटका दिया।
वहीं, यह दोनों ही बल्लेबाज अपना खाता खोल पाने में असफल रहें। लिहाजा, इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ओपनिंग जोड़ी में बदलाव कर सकते हैं। वह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा रुतुराज गायकवाड को मौका दे सकते हैं। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन दिखाया था और अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ा।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
SA vs IND: मिडिल ऑर्डर से होगी खास उम्मीद
तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) के फैंस को मिडिल ऑर्डर से खास उम्मीद होगी। क्योंकि दूसरे टी20 मैच में मध्यक्रम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। हालांकि, चौथे और पांचवें नंबर पर धुआंधार बल्लेबाजी कर रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला। तिलक वर्मा ने 29 रन की पारी खेल टीम इंडिया को मजबूत स्कोर पर पहुंचाने की कोशिश की।
लेकिन वह अपनी इस पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। तिलक वर्मा का प्रदर्शन पिछले कुछ मुकाबलों में अच्छा नहीं रहा है। इसलिए दर्शकों को उनसे प्रभावशाली प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा नजर आ सकते हैं। सूर्यकुमार यादव ने 56 रन और रिंकू सिंह ने 68 रन बनाए। जीतेश शर्मा भी भारतीय टीम के एक और बल्लेबाज होंगे। दूसरे मैच में वह एक रन बनाकर पवेलीयन लौट गए थे।
रविंद्र जडेजा निभाएंगे ऑलराउंडर की भूमिका
दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के खिलाफ खेली जा रही इस टी20 सीरीज के लिए अनुभवी भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा को टीम इंडिया का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। लगभग एक साल के बाद उनकी टी20 टीम में वापसी हुई है। लेकिन दूसरे टी20 मैच में रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। बल्ले और गेंद दोनों से ही उन्होंने दर्शकों को निराश किया।
जड्डू ने 14 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए, जबकि 2.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 28 रन खर्च किए और एक भी सफलता हासिल नहीं की। इसकी वजह से उनका इकानॉमी रेट 9.90 का रहा। इसलिए अब तीसरे टी20 मैच में टीम प्रबंधन को रविंद्र जडेजा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बता दें कि अगले मुकाबले में वह टीम के इकलौते ऑलराउंडर होंगे।
SA vs IND: ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का गेंदबाजी विभाग
आखिरी में बात की जाए टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग की तो इस में बदलाव हो सकता है। कप्तान कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर रवि बिश्नोई को मौका दे सकते हैं। दूसरे मुकाबले में मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज के हाथों में होंगे।
उनके अलावा मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हो सकते हैं। दूसरे मैच में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। उन्होंने 2 ओवर में 31 रन देते हुए 15.50 की इकानॉमी से गेंदबाजी की और एक भी विकेट नहीं झटकाई। मोहम्मद सिराज के हाथ एक और मुकेश कुमार के हाथ दो सफलता लगी। वहीं, स्पिन गेंदबाजी के लिए रविंद्र जडेजा और रवि बिश्नोई हो सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-XI
यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू