SA vs IND: साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन भारत को पारी और 32 रन से हरा दिया था. इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका केपटाउन में खेला जाने वाला दूसरा और आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज 2-0 से जीतने का सोचा होगा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने केपटाउन में पहली पारी में अफ्रीकी बल्लेबाजों का न सिर्फ बैंड बजाया बल्कि एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी उनके नाम जोड़ दिया. इस प्रदर्शन के बाद अफ्रीका पर इस टेस्ट में बड़ी हार का खतरा मंडराने लगा है.
SA vs IND: भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर
साउथ अफ्रीका भारत (SA vs IND) के खिलाफ टेस्ट मैचों में न्यूनतम स्कोर पर सिमट गई है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली अफ्रीकी टीम 23.2 ओवरों में महज 55 के स्कोर पर सिमट गई. भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का टेस्ट की एक पारी में ये न्यूनतम स्कोर है. इसके पहले अफ्रीकी टीम 2015 में नागपुर में 79 और 2006 में जोहांसबर्ग में 84 रन पर सिमट गई थी.
SA vs IND: सिराज की घातक गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका को 55 के स्कोर पर समेटने में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बड़ी भूमिका निभाई. सिराज जब गेंदबाजी कर रहे थे और विकेट ले रहे थे उस समय एशिया कप 2023 का फाइनल याद आ रहा था. सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. इसके अलावा मुकेश कुमार ने बिना रन दिए 2 विकेट जबकि बुमराह ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए. बता दें कि सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल में सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट लिए थे और श्रीलंका को 50 के स्कोर पर समेट दिया था.
भारत के पास बराबरी का मौका
पहली पारी में साउथ अफ्रीका को 55 पर समेटने के बाद भारतीय टीम के पास इस टेस्ट को जीतकर सीरीज में बराबरी का मौका है. इसके लिए टीम इंडिया को पहली पारी में कम से कम 350 का स्कोर बनाना होगा ताकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी की जरुरत न पड़े और टीम पारी से जीते. ऐसा हो इसके लिए भारत की तरफ से किसी भी दो बल्लेबाजों द्वारा बड़ी पारी खेला जाना बेहद अहम है. देखना होगा गेंदबाजी में सिराज के बाद बल्लेबाजी में कौन भारत का हीरो बनता है.
ये भी पढ़ें- ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली ने लगाई छलांग, तो बबार आजम का हुआ बुरा हाल, यहां देखिए टॉप-10 लिस्ट
ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह के बाद उनके भाई की चमकी किस्मत, जल्द होगी टीम इंडिया में एंट्री, विराट की तरह लगाता है कवर ड्राइव