दक्षिण अफ्रीका में भारत की ऐतिहासिक जीत पर झूम उठे भारतीय फैंस, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका में भारत की ऐतिहासिक जीत पर झूम उठे भारतीय फैंस, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात

केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (SA vs IND) का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज दूसरा मैच खेला गया, जिसमें भारत ने सात विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की। दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया (SA vs IND) का ऐसा प्रदर्शन देख फैंस काफी खुश नजर आए, जिसकी चलते उन्होंने पूरी टीम की सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही की।

SA vs IND: भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

SA vs IND

3 जनवरी से केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेल गया। टॉस जीतकर डीन एल्गर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम मैच के पहले ही दिन पहली पारी में 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया भी 153 रन पर सिमट गई।

ऐसे में बुधवार को ही दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी का आगाज किया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए। दूसरे दिन एडन मारक्रम और डेविड बेडिंघम की जोड़ी ने इस पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि, दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका कुछ खास नहीं कर सकी और 176 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

परिणामस्वरूप, भारत (SA vs IND) को 79 रन का टारगेट मिला, जिसको टीम ने रोहित शर्मा की नाबाद पारी की मदद से 12 ओवर में हासिल कर 7 विकेट से मैच जीता। पहले टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक के बाद भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार गेंदबाजी के और टीम के नाम ऐतिहासिक जीत लिख दी। केप टाउन में पहली बार भारत ने कोई टेस्ट मैच जीता है। ऐसे में भारतीय फैंस टीम की इस विजय से बहुत खुश हुए और उन्होंने टीम को बधाई दी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

SA vs IND: भारत की जीत पर खुशी से झूम उठे भारतीय फैंस

MS Dhoni Rohit Sharma indian cricket team sa vs ind