चाहर-शमी के बाद टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका, अब ये अहम खिलाड़ी भी हुआ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
sa vs ind shreyas iyer will not be part of last 2 odi against south africa

SA vs IND: भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज का समापन हो चुका है. दोनों टीमों के बीच 17 दिसंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा. लेकिन, उससे पहले ही टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लग चुका है. पहले दीपक चाहर और मोहम्मद शमी इस श्रृंखला से बाहर हुए थे. इस सदमे से फैंस उबरे भी नहीं थे कि एक और बुरी खबर ने दस्तक दे दिया है. ODI सीरीज के आगाज से कुछ ही घंटे पहले एक और खतरनाक खिलाड़ी के बाहर होने की खबर आ चुकी है.

SA vs IND: वनडे सीरीज शुरू होने से पहले आई बुरी खबर

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) साउथ अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच शुरू हो रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में खेलेंगे. लेकिन दूसरे और तीसरे वनडे मैच के लिए वे उपलब्ध नहीं रहेंगे. पहले वनडे के बाद श्रेयस टेस्ट टीम को ज्वाइन करेंगे और इंटर टीम टेस्ट में हिस्सा लेंगे और फिर पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया से जुड़ेंगे. बीसीसीआई के इस फैसला का असर टीम इंडिया के प्रदर्शन पर पड़ सकता है.

SA vs IND: क्यों लिया गया ये फैसला?

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

बीसीसीआई ने पहले वनडे के बाद आखिरी दो वनडे मैचों से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर रखने का जो फैसला लिया है उसके पीछे मकसद अय्यर को टेस्ट सीरीज के लिए तैयार करना है. लंबे समय से वनडे खेल रहे अय्यर की मनोदशा को टेस्ट के अनरुप ढ़ालना है. बता दें कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज अबतक नहीं जीती है. बीसीसीआई इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहती है. अय्यर मध्यक्रम के अहम बल्लेबाज हैं इसलिए टेस्ट सीरीज से पहले पूरा अभ्यास देकर बीसीसीआई उन्हें तैयार रखना चाहती है.

SA vs IND: क्या होगा असर?

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

बीसीसीआई द्वारा आखिरी 2 वनडे मैचों से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर रखने के फैसला का फायदा टेस्ट सीरीज में हो सकता है लेकिन वनडे सीरीज में इस फैसले का नकारात्मक असर दिख सकता है. वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले से ही मौजूद नहीं हैं. ऐसे में श्रेयस अय्यर का भी बाहर रहना भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाजी को कमजोर करेगा.

ये भी पढ़ें- भारत-अफ्रीका सीरीज के बीच टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों पर लगा बैन

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था मुंबई इंडियंस का अगला कप्तान बनने का असली हकदार

team india shreyas iyer sa vs ind