Team India: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की टी 20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. टीम इंडिया (Team India) अब अपने अगले दौरे पर साउथ अफ्रीका (SA vs IND) जाने वाली है. इस दौरे पर सबसे पहले टी 20 सीरीज खेली जानी है. इस टी 20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम की कमान सर्यकुमार यादव को ही सौंपी गई है. 3 मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. इस मैच की प्लेइंग से ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले दो खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है.
ऋतुराज गायकवाड़ हो सकते हैं बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में शतक लगाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी 20 मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग XI से बाहर हो सकते हैं. टी 20 स्कवॉड में शुभमन गिल की वापसी हुई है. इसलिए ये तय माना जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल के साथ गिल की ओपनिंग करेंगे और गायकवाड़ को बाहर बैठना पड़ सकता है. तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर, चौथे पर सूर्यकुमार यादव, पांचवें पर ईशान किशन और छठे स्थान पर रिंकू सिंह आ सकते हैं.
रवि बिश्नोई का भी कट सकता है पत्ता
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को भी टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग XI से बाहर रहना पड़ सकता है. दरअसल, टी 20 टीम में रवींद्र जडेजा की बतौर उपकप्तान वापसी हुई है. वे एक साल बाद टीम में लौटे हैं और प्लेइंग XI में उनका होना तय है. साथ ही दूसरे स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है. ऐसे में टीम इंडिया प्लेइंग XI से बिश्नोई को बाहर रहना पड़ सकता है. तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, मो. सिराज और दीपक चाहर को मौका दिया जा सकता है.
Team India संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें- भारत की B टीम को बुरी तरह धोएगा अफ्रीका का ये खूंखार बल्लेबाज, 200 के स्ट्राइक रेट से फिफ्टी ठोक मचाई तबाही