दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेल चुका है ये भारतीय स्टार, रोहित की कप्तानी में करियर हुआ बेकार 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेल चुका है ये भारतीय स्टार, रोहित की कप्तानी में करियर हुआ बेकार 

SA vs IND: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट केपटाउन में खेला जा रहा है. पहला टेस्ट पारी और 32 रन से गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में बदले हुए प्लेइंग XI के साथ उतरे हैं. प्लेइंग XI में बदलाव करते हुए उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर कर दिया है जो शायद अब कभी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेल पाएगा.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब नहीं दिखेगा ये दिग्गज

R Ashwin
R Ashwin

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट (SA vs IND) की प्लेइंग XI से अनुभवी स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को बाहर रखा है. रोहित के इस फैसले के साथ ही अश्विन के भविष्य में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेलने की संभावना लगभग समाप्त हो गई.

दरअसल विश्व टेस्ट चैंपियशिप 2023-2025 की साइकल में अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच नहीं खेला जाएगा. WTC फाइनल 2025 के बाद अश्विन 39 साल रहेंगे ऐसे में शायद वे फाइनल के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लें. हां WTC 2025 के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका पहुँचते हैं और अगर अश्विन को प्लेइंग XI में जगह मिलती तो शायद फैन उन्हें एकबार फिर अफ्रीका के खिलाफ देख पाएं.

सेंचुरियन टेस्ट में किया निराश

R Ashwin
R Ashwin

आर अश्विन (R Ashwin) तेज पिच पर ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आते हैं. सेंचुरियन टेस्ट में भी वे प्रभावित करने में सफल नहीं रहे. मौजूदा समय में दुनिया के टॉप ऑफ स्पिनर माने जाने वाले अश्विन 19 ओवर में 41 रन देकर सिर्फ 1 विकेट ले सके. वे टेस्ट में बतौर बल्लेबाज भी बड़ी भूमिका निभाते हैं लेकिन दोनों पारियों में वे 8 और 0 का स्कोर कर सके. यही वजह रही कि दूसरे टेस्ट में उन्हें प्लेइंग XI से बाहर रहना पड़ा.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसा है रिकॉर्ड?

R Ashwin
R Ashwin

आर अश्विन (R Ashwin) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 टेस्ट में 57 विकेट लिए हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका में खेले गए मैचों में उनका रिकॉर्ड प्रभावी नहीं रहा है. साउथ अफ्रीकी जमीन पर अश्विन ने 7 टेस्ट मैचों में महज 11 विकेट झटके हैं. भारत में खेले गए 7 टेस्ट मैचों में ये खिलाड़ी 46 विकेट ले चुका है. वैसे इस दिग्गज के करियर पर नजर डालें तो 95 टेस्ट मैचों में ये 490 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज के तूफान में दक्षिण अफ्रीका के उड़े परखच्चे, 2 घंटे में टूटा घमंड, दर्ज किया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- IND vs SA: टेस्ट के बीच शुभमन गिल को मिली बुरी खबर, शुरु होने से पहले ही खत्म होने की कगार पर करियर