SA vs IND : भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से से पहले एक मैच विनर प्लेयर पूरी सीरीज से बाहर हो गया है. इस खिलाड़ी ने भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन अब फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है कि इंजरी के चलते इस खिलाड़ी रूल आउट कर दिया है. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
SA vs IND : यह मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर
Mohammed Shami With other player
टीम इंडिया को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के रुप में बड़ा झटका लगा है. क्रिकबज की खबर के मुताबिक शमी अफ्रीका (SA vs IND) के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. वह घुटने की सीरीज इंजरी से जूझ रहे हैं. लेकिन शमी अपनी इस चोट ले पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं. जिसकी वजब से उनका टेस्ट सीरीज में खेल पाना मुश्किल है. बता दें कि शमी शानदार फॉर्म में हैं हाल ही में उन्होंने विश्व कप 2023 में घातक गेंदबाजी करते हुए 7 मैचों में 24 विकेट चटका दिए थे.
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खल सकती है शमी की कमी
IND vs SA सीरीज के बीच फैंस मिली बुरी खबर, अचानक यह तेज गेंदबाज सीरीज से हुआ बाहर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भारत (SA vs IND) के लिए जीतना आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि अफ्रीका अपनी सरजमीं पर किसी भी टीम पर भारी पड़ सकती है. उछाल भली पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों के लिए बैटिंग करना आसान नहीं होने वाला है. वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाली खबर ने फैंस की बेचनी बढ़ा दी होगी.
जाहिर सी बात है कि भारत का फ्रंटलाइन गेंदबाज नहीं खेलेगा तो रोहित शर्मा एंड शर्मा को अफ्रीका में संघर्ष करना पड़ सकता है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता उनकी जगह किस प्लेयर को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुनते हैं? शमी ने विश्व कप 2023 में अपनी गेंदबाजी तहलका मचा दिया था.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया से निकाले जाने पर चेतेश्वर पुजारा ने उठाया बड़ा कदम, भारत नहीं बल्कि अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट