SA vs IND: KL Rahul को टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले मिली बड़ी जिम्मेदारी, अहम भूमिका में आएंगे नजर

Published - 18 Dec 2021, 08:41 AM

IND vs SA: विराट, द्रविड़ ने सीरीज शुरु होने से पहले मैदान पर फुटबॉल-बॉलीवॉल में आजमाए हाथ, आप भी दे...

टीम इंडिया 26 दिसंबर से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल होने के कारण रुल्ड आउट हो गए। इसके बाद पिछले काफी वक्त से इस बात पर चर्चा चल रही थी कि उनकी जगह टेस्ट टीम में उपकप्तान की भूमिका कौन निभाएगा। मगर अब बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया है कि केएल राहुल (KL Rahul) कप्तान विराट कोहली के डिप्टी की भूमिका निभाने वाले हैं।

KL Rahul होंगे उपकप्तान

साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। चोटिल रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद अनुभवी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को टेस्ट टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई के सूत्र ने ANI से कंफर्म किया है कि KL Rahul साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टेस्ट टीम के उपकप्तान होंगे।

बता दें, रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम का नया उपकप्तान घोषित किया गया था, लेकिन दौरे पर रवाना होने से पहले रोहित ट्रेंगिन सेशन के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी और वह पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। रोहित के रिप्लेसमेंट के रूप में प्रियांक पांचाल को टीम में जोड़ा गया है।

केएल राहुल का फॉर्म है शानदार

KL Rahul & Virat Kohli/ केएल राहुल और विराट कोहली

सलामी बल्लेबाज KL Rahul मौजूदा समय में बहुत ही अच्छे फॉर्म में हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में राहुल ने अपनी उपयोगिता साबित की है। इंग्लैंड दौरे से उनको टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिला था और उन्होंने 8 पारियों में 39.38 की औसत के साथ कुल 315 रन बनाए थे। ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे पर भी उनके बल्ले से बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी।

भारत अब तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है, मगर इस बार काफी उम्मीद है कि विराट एंड कंपनी इतिहास रचते हुए SA में टेस्ट सीरीज में झंडा लहराएगी। बता दें, रोहित के रूल्ड आउट होने के बाद KL Rahul और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ओपनिंग करती नजर आ सकती है।

Tagged:

Virat Kohli team india kl rahul Rohit Sharma team india vs south africa