केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में ODI सीरीज जीतकर इस खास खिलाड़ी को सौंपी ट्रॉफी, भारत की जीत के जश्न का VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"ये नया इंडिया है जो घर में घुसकर...", भारत ने दक्षिण अफ्रीका को उनकी ही सरजमीं पर दी मात, तो झूम उठे फैंस

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (SA vs IND) ने तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज में शानदार जीत हासिल की। पहला और तीसरा मुकाबला अपने नाम कर भारत ने श्रृंखला पर कब्जा किया। 21 दिसंबर को पर्ल के मैदान पर दोनों टीमों के बीच निर्णयक मैच खेला गया। भारतीय खिलाड़ियों ने अफ्रीकी सरजमीं पर विस्फोटक प्रदर्शन कर खिताबी जीत दर्ज की। वहीं, सीरीज में विजय हासिल कर लेने के बाद कप्तान केएल राहुल ने ट्रॉफी टीम (Team India) के एक खास खिलाड़ी को सौंप दिया।

SA vs IND: केएल राहुल ने इस खास खिलाड़ी को सौंपी ट्रॉफी

sa vs ind

21 दिसंबर को पर्ल के बोलैंड पार्क क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया, जिसमें केएल राहुल एंड कंपनी का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार गेंदबाजी और कातिलाना गेंदबाजी कर टीम को खिताबी जीत दिलाई।

वहीं, मैच खत्म हो जाने के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल को ट्रॉफी थमाई गई। लेकिन उन्होंने एमएस धोनी की प्रथा को आगे बढ़ाते हुए टीम के सबसे युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह को खिताब सौंप दिया। इसके बाद आखिरी में पूरी भारतीय टीम ने एक-साथ तस्वीर खिंचवाई। वहीं, अब टीम इंडिया के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Team India ने रचा इतिहास 

IND vs SA (32)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। दरअसल, भारत ने लगभग पांच साल के बाद साउथ अफ्रीका को उसी के घर पर हराया है। साल 2017-18 में भारतीय खिलाड़ियों ने आखिरी बार अफ्रीका दौरे पर द्विपक्षीय सीरीज जीती थी। तीसरे वनडे मैच की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 296 रन का लक्ष्य तय किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके चलते उसको मैच में 78 रन से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि टीम इंडिया (Team India) ने साल 2023 में अपना 27वां मैच जीता है। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

kl rahul sa vs ind Rinku Singh SA vs IND 2023