"टेस्ट छोड़ दो IPL खेलो", भारत की खराब बल्लेबाजी देख फैंस ने सोशल मीडिया पर पीटा माथा, हो गई मीम्स की बरसात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SA vs IND: "टेस्ट छोड़ दो IPL खेलो", भारत की खराब बल्लेबाजी देख फैंस ने सोशल मीडिया पर पीटा माथा

3 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हुआ। मुकाबले का पहला दिन काफी रोमांचक रहा। केप टाउन के मैदान पर दोनों टीमों के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई साउथ अफ्रीका की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 55 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में टीम इंडिया (SA vs IND) भी पहली पारी में 153 रन ही बना सकी। लेकिन उनकी यह पारी देखने भारतीय फैंस का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने बल्लेबाजों को जमकर ट्रोल किया। 

SA vs IND: अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया ने टेके घुटने

SA vs IND

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई दक्षिण अफ्रीका टीम (SA vs IND) पहली पारी में 55 रन ही बना सकी। इसके जवाब में टीम इंडिया भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और 153 रन पर सिमट गई। यशस्वी जायसवाल के खाता खोले बिना पवेलीयन लौट जाने के बाद शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई।

नांद्रे बर्गर ने रोहित शर्मा को 39 रन के निजी स्कोर पर आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। फिर शुभमन गिल ने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम के लिए 33 रन बनाए। हालांकि, वह भी नांद्रे बर्गर का शिकार बन गए। इसके बाद से ही टीम इंडिया के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। लेकिन विराट कोहली ने एक छोर पर खड़े रहकर भारत के लिए जुझारू पारी खेलने की कोशिश की।

मगर उन्हें अन्य किसी खिलाड़ी का सहयोग नहीं मिला और वह भी 46 रन पर आउट हो गए। इस विकेट के बाद दक्षिण अफ्रीका ने महज 10 गेंदों में ही भारतीय टीम के पांच विकेट झटका दिए, जिसके चलते टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई। रोहित शर्मा एंड कंपनी की इस बल्लेबाजी को देख भारतीय फैंस काफी गुस्सा हुए और उन्होंने पूरी टीम को जमकर ट्रोल किया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

SA vs IND: खराब बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया हुई ट्रोल

https://twitter.com/slowandlow02/status/1742557968388800769

Virat Kohli Rohit Sharma shubman gill sa vs ind