इन 2 खिलाड़ियों पर फूटेगा रोहित शर्मा का गुस्सा, दूसरे टेस्ट से निकाल फेकेंगे बाहर, ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SA vs IND: इन 2 खिलाड़ियों पर फूटेगा रोहित शर्मा का गुस्सा, दूसरे टेस्ट से निकाल फेकेंगे बाहर, ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

बुधवार से दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच न्यू ईयर टेस्ट मैच खेला जाएगा। केप टाउन के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होने वाला है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मिली हार का बदला रोहित शर्मा एंड कंपनी दूसरे टेस्ट मुकाबले से लेना चाहेगी। लिहाजा, भारतीय टीम इस मैच में हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं कि दूसरे मैच में भारतीय टीम (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

SA vs IND: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी 

SA vs IND: Rohit Sharma

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) की ओर से ओपनिंग करने के लिए रोहित शर्मा आएंगे। पहले टेस्ट मैच में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। पहली पारी में उन्होंने पांच रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में वह बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए। ऐसे में अब दूसरे मैच में फैंस को उनसे अच्छी पारी की उम्मीद होगी।

रोहित शर्मा का साथ देने के लिए मैदान पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आ सकते हैं। हालांकि, पिछले मैच में वह भी किफायती बल्लेबाजी करने में असफल रहें थे। पहली और दूसरी पारी में वह क्रमशः 17 रन और 5 रन ही जड़ सके थे।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

मिडिल ऑर्डर में संभाल सकते हैं ये खिलाड़ी मोर्चा  

virat kohli

बात की जाए दूसरे मैच में भारतीय टीम के मध्यक्रम की तो इसमें शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का नाम नजर आ सकता है। हालांकि, पहले मैच में विराट कोहली और केएल राहुल के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला था। सीमित ओवर के क्रिकेट में धमाल मचाने वाले शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं।

उन्होंने मैच में कुल 28 रन बनाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर विराट कोहली आ सकते हैं, जिन्होंने दूसरी पारी में 76 रन बनाए और टीम (Team India) के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहें। पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर उतर सकते हैं, जो पिछले मैच में रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए। बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के लिए शतक जड़ने वाले केएल राहुल छठे नंबर पर नजर आ सकते हैं। 

ऐसा हो सकता है Team India का गेंदबाजी विभाग 

SA vs IND

भारत के गेंदबाजी क्रम में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को शामिल कर सकते हैं। इंजरी की वजह से वह पिछले मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसके अलावा मुकेश कुमार टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को रिप्लेस कर सकते हैं। पहले टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा काफी महंगे रहे थे। ऐसे में कप्तान उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। रवींद्र जडेजा और मुकेश कुमार के अलावा शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह भारत के गेंदबाज होंगे। 

दूसरे टेस्ट मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rohit Sharma indian cricket team sa vs ind SA vs IND 2023