अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का BCCI ने किया ऐलान, केएस भरत को दी कप्तानी, तिलक-ध्रुव जुरेल समेत 8 लोगों को मिला मौका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का BCCI ने किया ऐलान, केएस भरत को दी कप्तानी, तिलक-ध्रुव जुरेल समेत 8 लोगों को मिला मौका

SA vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के एक महीने लंबे दौरे पर जाने वाली है. 10 दिसंबर 2023 से शुरु होने वाला साउथ अफ्रीका दौरा 7 जनवरी 2024 को समाप्त होगा. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम 3 टी 20,  3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. 30 नवंबर की देर शाम बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट में अलग अलग कप्तानों के नेतृत्व में टीम की घोषणा कर दी. इसके साथ ही बीसीसीआई ने इंडिया ए के साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर अहम घोषणा की है.

इंडिया ए भी साउथ अफ्रीका दौरे पर

KS Bharat KS Bharat

सीनियर भारतीय टीम के साथ इंडिया ए भी साउथ अफ्रीका (SA vs IND) दौरे पर जाने वाली है. इंडिया ए टीम भी साउथ अफ्रीका में 2 चार दिवसीय टेस्ट और एक इंटर स्कवॉड तीन दिवसीय मैच खेलने वाली है. पहला चार दिवसीय टेस्ट 11-14 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. इसके बाद इंटर स्कवॉड  तीन दिवसीय टेस्ट खेला जाएगा जो 20-22 दिसंबर के बीच होगा और इसके बाद तीसरा 4 दिवसीय मैच 26-29 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. इंडिया ए के तीसरे चार दिवसीय टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने टीम की घोषणा कर दी है.

इन सीनियर खिलाड़ियों को मौका

Axar Patel Axar Patel

तीसरे 4 दिवसीय टेस्ट में एक ऐसे खिलाड़ी को भी इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है जो टेस्ट सीरीज के लिए सीनियर टीम में शामिल हैं. वो खिलाड़ी हैं ऋतुराज गायकवाड़. बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली वनडे, टी 20 और टेस्ट तीनों टीमों में भी शामिल हैं. इसलिए माना जा रहा है कि आने वाले समय में शुभमन गिल की तरह वे भी तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे. इसके अलावा टीम में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और नवदीप सैनी जैसे सीनियर खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं.

SA vs IND: तीसरे 4 दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम

साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएस भरत (C, WK), ध्रुव जुरेल (WK), वाशिंगटन सुदंर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मानव सुथर, आकाशदीप, विद्वथ कविरप्पा, नवदीप सैनी.

ये भी पढ़ें- अफ्रीका दौरे पर चुने जाने के हक़दार नहीं थे 5 खिलाड़ी, लेकिन सेटिंग से सीधे हो गई टीम में एंट्री

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया पर बोझ बन चुका है रोहित-द्रविड़ का ये फेवरेट खिलाड़ी, फिर भी हर मैच की प्लेइंग XI में मिल रहा मौका

bcci KS Bharat sa vs ind Tilak Varma Team India A Dhruv Jurel