SA vs IND Highlights: 17 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई साउथ अफ्रीका की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 116 रन पर समेट दिया। जवाब में केएल राहुल एंड कंपनी ने 16.4 ओवर में ही 117 रन बना दिए और 8 से मुकाबले पर कब्जा किया।
SA vs IND Highlights: 8 विकेटों से भारत की धमाकेदार जीत
अर्शदीप सिंह ने झटकाई बैक टू बैक दो विकेट
दक्षिण अफ्रीका की पारी के दूसरे ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बैक टू बैक दो विकेट झटकाई। चौथी गेंद पर उनहों सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को पवेलीयन वापिस भेजा। इसके बाद अगली गेंद पर अर्शदीप सिंह ने रसी वान डर डुसेन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। रसी वान डर डुसेन और रीज़ा हेंडरिक्स बिना खाता खोले ही पवेलीयन वापसी लौट गए।
SA vs IND Highlights: अर्शदीप सिंह ने दिया तीसरा झटका
दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका अर्शदीप सिंह ने दिया। उन्होंने टोनी डीजोर्जी को केएल राहुल के हाथों आउट करवाया। उन्होंने 22 गेंदों में 28 रन बनाए। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने हाइनरिक क्लासन को छह रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। 10 ओवर के बाद स्कोर 52/4।
आवेश खान ने ली चार विकेट
अर्शदीप सिंह के अलावा आवेश खान ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा। उन्होंने कुल चार विकेट झटकाई। एडन मारक्रम, डेविड मिलर, केशव महाराज और वियान मुल्डर का विकेट आवेश खान ने अपने नाम किया। एडन मारक्रम ने 12 रन, डेविड मिलर 2 रन और केशव महाराज ने 4 रन बनाए। वियान मुल्डर बिना खाता खोले पवेलीयन वापसी लौट गए। 17 ओवर में स्कोर 73/8।
बर्गर और फेहुक्वायो की साझेदारी ने अफ्रीका के स्कोर को पहुंचाया 100 के पार
आठ विकेट गिर जाने के बाद नांद्रे बर्गर और एंडिले फेहुक्वायो ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला और टीम के स्कोर 100 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच 28 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, अर्शदीप सिंह ने एंडिले फेहुक्वायो को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। एंडिले फेहुक्वायो ने टीम के लिए 33 रन की सर्वोच्च पारी खेली।
SA vs IND Highlights: 116 रन पर सिमटी अफ्रीकी टीम
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 116 रन ही बना सकी। टोनी डीजोर्जी ने 28 रन, एडन मारक्रम ने 12 रन, एंडिले फेहुक्वायो ने 33 रन और तबरेज़ शम्सी ने 11 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा छू तक नहीं सका। रीज़ा हेंड्रिक्स, रासी वान दर दुसें और वियान मुल्डर खाता खोलने में नाकामयाब रहें। हेनरिक क्लासेन ने 6 रन, डेविड मिलर ने 2 रन, केशव महारज ने 4 रन और नांद्रे बर्गर ने 7 रन की पारी खेली। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने पांच विकेट, आवेश खान ने चार विकेट और कुलदीप यादव ने एक विकेट ली।
खामोश रहा रुतुराज गायकवाड का बल्ला
दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई टीम इंडिया को पहला झटका 23 रन के स्कोर पर लगा। सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड 5 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए।
SA vs IND Highlights: साई सुदर्शन-श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्धशतक
साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की। दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए और भारत को दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। साई सुदर्शन ने 55 रन और श्रेयस अय्यर ने 52 रन बनाए। इसी के साथ भारत ने 8 विकेट से मैच पर कब्जा किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर और एंडिले फेहुक्वायो ने एक-एक विकेट ली।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू