SA vs IND: बारिश की भेंट चढ़ा पहला T20 मैच, टीम इंडिया को हुआ तगड़ा नुकसान, वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी टेंशन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
sa vs ind

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज में करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच वनडे, टी20 और टेस्ट मुकाबले खेले जाने हैं। 10 दिसंबर को टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलना था, जो बारिश के कारण नहीं खेला जा सका। डरबन में मूसलधार वर्षा होने की वजह से दोनों टीमों (SA vs IND) के बीच भिड़ंत नहीं हो सकी। इसलिए भारतीय टीम को काफी बड़ा नुकसान भी हुआ है।

SA vs IND: बारिश की भेंट चढ़ा पहला मुकाबला 

SA vs IND

भारत का दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) दौरा 10 दिसंबर से शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण मैच पहले नहीं खेला जा सका। तीन मैच की टी20 सीरीज से इस दौरे की शुरुआत होनी थी। डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में दोनों टीमों का पहले टी20 मैच में आमना-सामना होना था। हालांकि, इसमें बारिश विलेन बनकर उभरी और मैच रद्द कर दिया गया। वहीं, मैच (SA vs IND) कैंसिल हो जाने की वजह से टीम इंडिया को भारी नुकसान हुआ। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम था।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

SA vs IND: भारत को हुआ भारी नुकसान 

SA vs IND

गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय टीम के लिए हर टी20 मैच बेहद अहम है। क्योंकि भारत को मेगा टूर्नामेंट से पहले सिर्फ छह टी20 मैच खेलने हैं, लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद सिर्फ पांच टी20 मैच बचे हैं। इसलिए टीम इंडिया के पास अब टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए ज्यादा मौका नहीं है। इस मैच के रद्द होने के बाद भारत के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 और अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैच बचे हैं।

बता दें कि अब तक यह तय नहीं हो सका है कि विश्वकप में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा? इसके अलावा इस बात का भी फैसला नहीं हुआ है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे या नहीं? लिहाजा, इन सवालों का जवाब ढूंढने के लिए बीसीसीआई के पास अब बहुत कम समय बचा है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team भारतीय क्रिकेट टीम Suryakumar Yadav SA vs IND 2023