SA vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से शुरु हो रहा है. 10 दिसंबर को 3 मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मैच किंग्समिड में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया को टी 20 सीरीज में 4-1 से हराकर साउथ अफ्रीका पहुँची टीम इंडिया के हौसले जहां बुलंद हैं वहीं साउथ अफ्रीका को टी 20 सीरीज से पहले बहुत ही बड़ा झटका लगा है. टीम का एक अहम खिलाड़ी टी 20 सीरीज से बाहर हो गया है.
SA vs IND: ये अहम खिलाड़ी टी 20 सीरीज से हुआ बाहर
भारत के साथ होने वाले टी 20 सीरीज (SA vs IND) से साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) बाहर हो गए हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा इस खबर की पुष्टी की गई है. एनगिडी के बाएं टखने में मोच आ गई है जिसके कारण वो इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. 27 वर्षीय गेंदबाज का बाहर होना अफ्रीकी टीम के लिए बड़ा झटका है क्योंकि इनका टी 20 में टीम इंडिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है और 5 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं.
टेस्ट सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मुताबिक लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) की चोट गंभीर है. फिलहाल वे मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. अगर उनकी इंजरी में सुधार नहीं आता है तो उन्हें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (SA vs IND) से भी बाहर होना पड़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो फिर अफ्रीकी टीम की मुश्किल और बढ़ सकती है. बता दें कि एंगिडी को टी 20 के अलावा टेस्ट टीम में जगह दी गई है.
इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टी 20 सीरीज (SA vs IND) के लिए लुंगी एंगिडी के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. उनके रिप्लेसमेंट के रुप में तेज गेंदबाज ब्यूरन हेंड्रिक्स (Beuran Hendricks) को टीम में शामिल किया गया है. 33 साल के हेंड्रिक्स को 19 टी 20 मैचों में का अनुभव है जिसमें उन्होंने 25 विकेट लिए हैं. भारत के खिलाफ उन्होंने 2014 और 2019 में 2 टी 20 खेले हैं और दोनों ही मैचों में 2 विकेट लिए हैं. दोनों बार उनके शिकार रोहित शर्मा बने हैं जो इस बार टी 20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने विराट कोहली से लेकर एमएस धोनी पर एक बार फिर निकाली भड़ास, पॉडकास्ट में किए कई चौंका देने वाले खुलासे
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के संन्यास के बाद चमकेगी इस खिलाड़ी की किस्मत, तीनों फॉर्मेट में बन जायेगा भारत का नंबर-1 ओपनर