सूर्या की आंधी के बाद कुलदीप की फिरकी पर नाचा अफ्रीका, भारत ने 106 रनों से मारी बाजी, सीरीज 1-1 से बराबर

Published - 14 Dec 2023, 06:38 PM

SA vs IND: सूर्या की आंधी के बाद कुलदीप की फिरकी पर नाचा अफ्रीका, भारत ने 106 रनों से मारी बाजी, सीर...

SA vs IND: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहानसबर्ग में खेला गया. कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया. इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 201 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. वहीं इस विशाल का स्कोर का पीछा करते हुए मेजबान साउथ अफ्रीका सिर्फ 95 रन पर सिमट कर रह गई लिहाजा भारत ने 106 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की.

भारत ने अंतिम मुकाबले में अफ्रीका को दी शिकस्त

SA vs IND 3rd T20I

भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया. इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए अफ्रीका की टीम शुरुआत में पूरी तरह से बिखर गई. पारी की शुरुआत करने आए रीज़ा हेंड्रिक्स 8 और मैथ्यू ब्रीत्ज़के 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.

हालांकि कप्तान एडन मार्करम में कुछ बड़े शॉट्स खेलकर अपनी टीम को मैच में वापसी कराने की पूरी कोशिश की. लेकिन उनके इस प्लान पर रविंद्र जडेजा ने पानी फेर दिया और मार्करम को 13 गेंदों में 25 रन बनाकर बाहर जाना पड़ा.

डेविड मिलर दूसरे एंड पर ठीके रहे, उन्हें नान स्ट्राइक से किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. मिलर ने 25 गेंदों में 35 रनों जुझारू पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सकें.

कुलदीप यादव ने लिए 5 विकेट

इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला. पहले ओवर में गेंदबाजी करने आए मोहम्मद सिराज ने मेडन ओवर किया. उन्हें गेंदबाजी में विकेट नहीं मिला तो उन्होंने सलामी बल्लेबाज रीज़ा हेंड्रिक्स 8 रनों पर रन आउट कर दिया. स्पिन गेंदबाजों की फिरकी जा जलवा भी देखने को मिला. कुलदीप यादव ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. जबकि जडेजा 2 और मुकेश-अर्शदीप को 1-1 विकेट मिला.

SA vs IND: सर्या-यशस्वी ने खेली तूफानी पारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतकीय पारी खेली. सूर्या ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 56 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली. इस दौरान दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने उनका अच्छा साथ दिया.

जायसवाल ने 41 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 100 रन से ऊपर की पार्टनरशिप हुई. जिसकी वजह से भारतीय टीम 200 रनों का आंकड़ा पार कर सकीं. गिल 12 और रिंकू 14 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.

यह भी पढ़े: पिच पर सुस्ती हरमनप्रीत कौर को पड़ी महंगी, अजीबो-गरीब तरीके से हुईं RUN-OUT, वायरल हुई VIDEO

Tagged:

sa vs ind
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर