केएल राहुल की इस समझदारी से भारत ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका को घर में घुसकर ODI सीरीज में दी मात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SA vs IND: केएल राहुल की इस समझदारी से भारत ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका को घर में घुसकर ODI सीरीज में दी मात

वीरवार को दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच तीन मैच की एकदवसीय सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया। पर्ल के मैदान पर हुए इस निर्णायक मैच को जीतकर केएल राहुल एंड कंपनी ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया ने 50 ओवर में 297 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसके चलते उसको 78 रन से कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी। 

SA vs IND: संजू सैमसन ने जड़ा शतक

Sanju Samson

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया (SA vs IND) ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 296 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। इस दौरान संजू सैमसन और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का बल्ला जमकर गरजा। अफ्रीकी गेंदबाजों की कुटाई कर दोनों बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरें। तिलक वर्मा ने 77 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 52 बनाए।

दूसरी ओर, संजू सैमसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 114 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाकर 108 रन की पारी खेली। आखिरी में रिंकू सिंह ने 38(27) रन की उपयोगी पारी खेल टीम के स्कोर को 290 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

रजत पाटीदार 22 रन, साईं सुदर्शन 10 रन, केएल राहुल 21 रन, वॉशिंगटन सुंदर 14 रन और अक्षर पटेल एक रन बनाकर आउट हुए। अर्शदीप सिंह 7 रन और आवेश खान एक रन पर नाबाद रहें। दक्षिण अफ्रीका के लिए ब्युरन हेंड्रिक्स ने तीन और नंद्रे बर्गर ने दो विकेट झटकाई। लिज़ाड विलियम्स, वियान मुल्डर और केशव महाराज के हाथ एक-एक सफलता लगी।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

SA vs IND: भारत की हुई जीत

sa vs ind

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) की टीम 218 रन बनाने में कामयाब रही। तीसरे वनडे मैच में भी सलामी बल्लेबाज टोनी डीज़ॉर्ज़ी के बल्ले ने जमकर आग उगली। इससे पहले दूसरे मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेल टीम की जीत की कहानी लिखी थी। वहीं, निर्णायक मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा। टोनी डीज़ॉर्ज़ी ने 87 गेंदों में 81 रन बनाए। 

इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के जमाए। रीजा हेंड्रिक्स ने 19 रन, डेविड मिलर ने 10 रन और हाइनरिक क्लासन ने 21 रन का योगदन दिया। लिज़ाड विलियम्स 2 रन, रासी वान दर दुसें 2 रन और वियान मुल्डर एक रन बनाकर पवेलीयन वापसी लौटे। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह ने हासिल की। उन्होंने चार विकेट झटकाई। वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान के हाथ दो-दो सफलताएं लगी। मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट ली।

केएल राहुल का ये दांव कर गया काम

कप्तान केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने वाले दूसरे कप्तान बन चुके हैं। इससे पहले विराट कोहली ने ये कारनामा किया था। वहीं निर्णायक मैच में संजू सैमसन को नंबर-3 पर भेजना रामबाण साबित हुआ, संजू ने ना केवल पारी को संभाला बल्कि अपने शतक के बूते 296 रन बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

indian cricket team Sanju Samson sa vs ind SA vs IND 2023