SA vs IND: रोहित रचेंगे इतिहास, या एक बार फिर अफ्रीका बनाए रिकॉर्ड, जानिए दूसरे टेस्ट से जुड़ी हर जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
sa vs ind 2nd test match preview weather forecast pitch report and probable playing xi

दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारतीय टीम (SA vs IND) दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। 3 जनवरी से दोनों टीमों के बीच यह मुक़ाबला खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार का बदला टीम इंडिया (Team India) केप टाउन में लेना चाहेगी। दूसरी ओर, प्रोटियाज़ टीम इस भिड़ंत को जीतकर सीरीज़ पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश करेगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं न्यू ईयर टेस्ट मैच (SA vs IND) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में…

SA vs IND: प्लेइंग इलेवन में करेंगे रोहित शर्मा बदलाव!

SA vs IND

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम (Team India) के लिए करो या मरो जैसा है। पहला मैच गंवा देने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी अपना सब कुछ झोंक देंगे। इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा बतौर कप्तान कई कड़े फैसले कर सकते हैं। दूसरे टेस्ट मैच के लिए वह टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं।

सेंचुरियन में खेले गए पहले मैच में युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को डेब्यू करने का मौका मिला था, जिसमें वह खुद साबित कर पाने में नाकाम रहें। अफ्रीकी बल्लेबाजों पर वह पूरी तरह से बेअसर रहें। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। बल्ले और गेंद दोनों से ही वह कुछ खास नहीं कर सके। इसलिए संभावना है कि रोहित शर्मा इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

इन खिलाड़ियों की हो सकती है Team India में एंट्री

publive-image

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एलगर और धाकड़ बल्लेबाज मार्को यानसेन ने भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई की थी। इन दोनों खिलाड़ियों को रोक पाना टीम के लिए काफी मुश्किल रहा था, जिसकी वजह से भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में रोहित शर्मा गेंदबाजी विभाग में बदलाव कर प्रसिद्ध कृष्णा और रविचंद्रन अश्विन की जगह क्रमशः मुकेश कुमार और रवींद्र जडेजा को मौका दे सकते हैं। रवींद्र जडेजा अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम इंडिया को मजबूती दे सकते हैं। हालांकि, बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। लेकिन पहले मैच में बल्लेबाज भी फ्लॉप रहे थे। ऐसे में कप्तान और टीम प्रबंधन को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

SA vs IND: वेदर रिपोर्ट

SA vs IND

केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट पार्क स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले कहा जा रहा है कि यह मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के दिल में ये सवाल उठ रहा होगा कि इस मैच के दौरान मौसम का क्या हाल होगा। तो आइए हम आपको बता दें कि इस के पांचों दिन मौसम का मिज़ाज़ कैसा रहेगा?

पहला दिन: पहले दिन (3 जनवरी) को उच्चतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। हवा 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। हालांकि, इस दिन बारिश होने की कोई गुंजाइश नहीं है। वहीं, 84 प्रतिशत ह्यूमिडिटी होने की भी उम्मीद है।

दूसरा दिन: दूसरे दिन (4 जनवरी) को उच्चतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस हो सकता है, हवा 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि इस दिन भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इस बीच 18 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी।

तीसरा दिन: तीसरे दिन (5 जनवरी) यहां का उच्चतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा। 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि बारिश होने की 0 फीसदी संभवाना है। इस बीच 19 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी।

चौथा दिन: चौथे दिन (6 जनवरी) को उच्चतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। हालांकि, इस दिन भी बारिश होने की कोई गुंजाइश नहीं है, जबकि 75 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी।

पांचवा दिन: पांचवे दिन (7 जनवरी) को उच्चतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। हवा 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। रविवार को बादल छाए रह सकते हैं। 27 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी।

पिच रिपोर्ट

SA vs IND: Nuweland cricket stadium

दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। मैदान पर हल्की घास होने की वजह से पेसर्स बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकते हैं। इसलिए बल्लेबाजों के लिए रन बना पाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसके अलावा स्पिनरों के लिए भी इस पिच पर कुछ मदद है। इस मैदान ने 60 टेस्ट मुकाबलों की मेजबानी की है। इसमें से 23 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि पहले गेंदबाजी करते हुए टीम 25 मैच अपने नाम कर सकी है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स 

बात की जाए टेस्ट क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की तो इस फॉर्मेट में दोनों टीमों का आमना-सामना 43 मैच में हुआ। इस दौरान प्रोटियाज़ टीम का पलड़ा भारी नजर आया है। भारत 15 मैच जीत सका है, जबकि 18 मुकाबलों में उसको हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, 10 मुकाबले ड्रॉ के साथ खत्म हुए।

चार मैच टीम इंडिया (Team India) ने अफ्रीका में अपने नाम किए, जबकि भारत में उसकी 11 बार जीत हुई। बता दें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2005 में जीती थी। तब से टीम इंडिया प्रोटियाज़ टीम को टेस्ट सीरीज में मात नहीं दे सका है। हालांकि, 2011 में एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज ड्रॉ करने में कामयाब हुई थी। इसके अलावा भारत दक्षिण अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है।

दूसरे मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग-XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जासयवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) , रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार , मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team sa vs ind