सूर्यकुमार यादव की इस बेवकूफी ने टीम इंडिया की कटाई नाक, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेटों से बुरी तरह रौंदा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
SA vs IND: सूर्यकुमार यादव की इस बेवकूफी ने टीम इंडिया की कटाई नाक, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेटों से बुरी तरह रौंदा

SA vs IND 2nd T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते 19. 3 ओवरों में 180 रनों का स्कोर खड़ा. जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 56 और रिंकू सिंह ने 68 रनों अर्धशतकीय पारी खेली. बता दें कि 19वें मैच के दौरान तेज बारिश  शुरु हो गई जिसकी वह 3 गेंद शेष रहते ही मैच को बीच में रोकना पड़ा.

बारिश के चलते दूसरी पारी के खेल में देरी हुई. जिसकी वजह से मैच को घटाकर 15 ओवर का कर दिया जाएगा. साउथ अफ़्रीका को 152 रन चेज़ करने को मिले.वहीं दूसरी पारी में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इसी के साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज पर 1-0 से अजय बढ़त बना ली.

SA vs IND: साउथ अफ्रीका ने भारत को दी शिकस्त

publive-image South Africa and India at St George's Park on December 12, 2023 in Gqeberha, South Africa.

साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में DLS नियम के आधार पर 90 गेंदों में 150 रन चेज करने का लक्ष्य मिला. पारी की शुरुआत करने आए मैथ्यू ब्रीत्ज़के हलांकि और रीजा हेंड्रिक्स ने अफ्रीका को आक्रामक शुरुआत दिलाई. हालांकि मैथ्यू ब्रीत्ज़के 7 गेंदों में दुर्भाग्यपूर्ण 14 रन बनाकर रन आउट हो गए.

लेकिन उनके आउट होने से कोई खास फर्क पड़ा नहीं. क्योंकि कप्तान एडेन मार्करम ने आते ढाबा बोल दिया. मार्करम और  हेंड्रिक्स ने पॉवर प्ले के 5 ओवरों में 67 रन बटौर लिए. दोनों प्लेयर ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका के लिए जीत का मंच सेट कर दिया. रीजा हेंड्रिक्स ने 27 गेंदों ने 49 रन की पारी खेली. जबकि एडेन मार्करम ने 30 रनों का सहयोग दिया. वहीं अंत में बचा-कुचा काम मिलर और स्टव्स ने पूरा कर दिया.

सर्यकुमार यादव की गलती से हारा भारत

Suryakumar yadav Suryakumar yadav

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइं-11 सिलेक्ट करने में बड़ी गलती कर दी. सूर्या ने शानदार फॉर्म में चल रहे टी20 के नंबर-1 स्पिनर गेंदबाज रवि विश्नोई को मौका नहीं दिया. उन्होंने अपनी पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घातक गेंदबाजी की. इस सीरीज में विश्वोई ने 9 विकेट झटके थे. अगर सूर्या ने उन्हें अफ्रीका के खिलाफ शामिल किया होता  भारत इस मैच पर पकड़ बना सकता था.

रिंकू सिंह ने ठोका पहला टी20 अर्धशतक

publive-image Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने पहले विदेश दौरे पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 करियर की पहली फिफ्टी जड़ी. रिंकू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए  30 गेदों में में 50 रन छोड़ दिए. यह उनके टी20 करियर की पचाया है. इससे पहले वह कई बार अपना अर्धशतक पूरा करने चूक गए थे. बता दें कि इस मैच के दौरान रिंकू ने 59 गेंदों में 68 रन बनाए,

वही पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को  बिना खाता खोले ही वापस बाहर जाना पड़ा. हालांकि तिलक वर्मा ने 29 रनों की पारी खेली तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 56 और जडेजा ने 19 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़े: अगले वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी के भाई को मिली जगह

Suryakumar Yadav Aiden Markram SA vs IND 2023