SA vs IND: भारत और साउथ (SA vs IND) अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को जिहांसबर्ग में खेला गया. साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए उनके इस निर्णय को गलत साबित कर दिया. अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करके हुए 27.3 ओवरों में 116 रन बनाकर ढेर हो गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने इस मैच को 2 विकेट के नुकसान पर 17 ओवर में ही बड़ी आसानी से जीत लिया.
SA vs IND: भारत ने पहले वनडे में अफ्रीका को हराया
अफ्रीका पहले बल्लेबाजी भारत के सामने जीत के लिए 117 रनों का टारगेट सेट किया. कोई अफ्रीकन बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने नहीं ठीक पाया. हालांकि आठवें नंबर पर बैटिंग करने बॉलिंग ऑल राउंडर एंडिले फेहलुकवायो ने सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेली. जबकि टोनी डी ज़ोरज़ी ने 22 रन रनों का योगदान दिया.
इस लॉ टोटल पर भारतीय विशाल बल्लेबाजी को रोक पाना अफ्रीका के लिए काफी मुश्किल होने वाला था. भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने आए ऋतुराज गायकवाड़ 5 रन बनाकर आउट हो गए.
लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे साई सुदर्शन शानदार इंटेंट दिखाया. सुदर्शन ने श्रेयस अय्यर के साथ भारत की पारी को आगे बढ़ाया. अय्यर ने 52 रन की पारी खेली जबकि साईं ने 55 रनों की खेलकर नाबाद रहे. जिसके चलते भारत ने यह मैच आसानी से अपने नाम कर लिया.
कप्तानी में केएल राहुल ने दिखाई समझदारी
अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज कप्तान केएल राहुल के नेतृत्व में खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में केएल राहुल ने गजब की कैप्टेंसी का नमूना पेश किया. उन्होंने टॉस हारने के बाद गेंदबाजों को गेंद थमाई. भारतीय गेंदबाजों अपना बेस्ट दिया. इसका श्रेय पूरी तरह कप्तान को दिया जा सकता है.
अर्शदीप सिंह और आवेश खान को लगातार विकेट मिल रहे थे तो उन्होंने ज्यादा परिवर्तन नहीं करते हुए किसी ओर गेंदबाजों के पास जाने का विचार नहीं किया. जिसका फायदा यह रहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने 9 विकेट लेकर अफ्रीका 116 रनों पर घुटने टेकने को मजबूर कर दिया.
SA vs IND: अर्शदीप सिंह ने खोला पंजा
साउथ अफ्रीका (SA vs IND) के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की गेंदबाजी का कहर देखने को मिला. उन्होंने इस मैच में किफायदी गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 37 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ अर्शदीप अफ्रीका जमीं पर 5 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज भी बन गए.
काफी लंबे समय से अर्शदीप सिंह पर विकेट नहीं लेने का टैग लगा हुआ था. उन्होंने इस मैच में 5 विकेटें लेकर आलोचना करने वालों का मुंह बंद कर दिया. वहीं उनके अलावा आवेश खान ने भी अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 4 विकेट झटकें. जबकि कुलदीप को 1 विकेट से ही संतुष्ट होना पड़ा.
यह भी पढ़े: रोहित-विराट के बाद अब केएल राहुल ने इस स्टार खिलाड़ी के साथ किया सौतेला व्यवहार, पानी पिलाने पर किया मजबूर