VIDEO: बांग्लादेशी खिलाड़ी पर चढ़ा बॉलीवुड का खुमार, विकेट लेते ही ऋतिक रोशन के स्टाइल में जमकर लगाए ठुमके, जीते करोड़ों भारतीय दिल

Published - 24 Oct 2023, 09:33 AM

SA vs BAN - VIDEO: बांग्लादेशी खिलाड़ी पर चढ़ा बॉलीवुड का खुमार, विकेट लेते ही ऋतिक रोशन के स्टाइल में...

SA vs BAN: भारतीय फिल्मों का खुमार भारत समेट पड़ोसी मुल्कों में भी सिर चढ़कर बोलत है, खास तौर से बांग्लादेश और पाकिस्तान में बोलीवुड की दीवानगी चरम पर रहता है। इसका एक नमूना वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भी देखने को मिला, जहां बांग्लादेश (SA vs BAN) के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम (Shoriful Islam) ने विकेट लेने के बाद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के स्टाइल में डांस किया और महफिल लूट ली। सोशल मीडिया पर भी उनका ये अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है जिसके चलते ये वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है।

Shoriful Islam ने Hrithik Roshan स्टाइल में किया डांस

मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में आज यानि 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) टूर्नामेंट के 23वें मैच में आमने-सामने हुई। टॉस जीतकर अफ्रीकी कप्तान एडन मारक्रम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन इस बार उनके बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं दे पाए। 6.1 ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने रीजा हेंडरिक्स के रूप में पहला झटका दिया।

उनके विकेट लेने से ज्यादा चर्चे जश्न मनाने के अंदाज के हो रहे हैं। इस्लाम ने बल्लेबाज को पहले तो अपनी रफ्तार से चारों खाने चित कर क्लीन बोल्ड कर दिया और फिर बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन के लोकप्रिय गीत 'एक पल का जीना' के डांस स्टेप की नकल कर जश्न मनाया। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको आप नीचे दिए लिंक से देख सकते हैं।

यहां देखें वीडियो -

SA vs BAN: पावरप्ले में फंसा दक्षिण अफ्रीका

SA vs BAN

इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका पर शिकंजा कसा हुआ है। टॉस जीतकर अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी तो चुनी लेकिन पहले 10 ओवर में उन्होंने रीजा हेंडरिक्स(12) और रासी वान डर दुसें(1) के रूप में 2 विकेटों को गंवा दिया। खबर लिखने तक 13 ओवर का खेल हो चुका है और क्रीज पर क्विंटन डिकॉक(29) के साथ कप्तान एडन मारक्रम(13) मौजूद है।

यह भी पढ़ें - भारत-बनाम इंग्लैंड मैच से पहले टीम को लगा डबल झटका, एक साथ 2 खूंखार खिलाड़ी हुए बाहर, टूट सकती है जीत की लय

Tagged:

Shoriful Islam SA vs BAN