SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम फिल्हाल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की 3 टी20 सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसे कंगारू टीम ने जीत लिया। घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ़्रीका की शर्मनाक हार थी। टी20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 111 रनों से हराया। आईये जानते हैं कैसा रहा पूरे मैच का हाल..
SA vs AUS मैच में चार खिलाड़ियों ने डेब्यू किया
कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (SA vs AUS) के बीच खेला गया ये मुकाबले काफी एक तरफा था। हालांकि डरबन में मेजबान की हार से कई लोग स्तब्ध थे। ऐसा इसलिए क्योंकि करीब पांच महीने बाद दक्षिण अफ्रीका ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई मैच खेला और उस मैच में टीम को बल्ले और गेंद से मुंह की खानी पड़ी थी।
वो भी उस ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ जिसने एक साथ चार डेब्यू किए। नए कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया। यह T20I में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सबसे ज्यादा अंतर से जीत है। तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है।
बतौर कप्तान मिचेल मार्श ने शानदार पारी खेली
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के तौर पर पहले मैच में मिचेल मार्श ने बल्ले से तूफान मचाया था। उन्होंने 49 गेंदों पर 92 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका (SA vs AUS) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 226/6 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में यह ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर है। ओवरआल देखें तो टी20 फॉर्मेट में यह ऑस्ट्रेलिया का छठा सबसे बड़ा स्कोर है। मार्श ने बल्ले से तूफान मचाया। पावर प्ले में मैथ्यू शॉर्ट के साथ साझेदारी में विनाशकारी बल्लेबाजी। फिर मार्श ने टिम डेविड के साथ पांचवें विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। वो भी सिर्फ 52 गेंदें।
अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण के साथ बहुत अधिक प्रयोग करने के बाद दक्षिण अफ्रीका लड़खड़ा गया। दक्षिण अफ़्रीका केवल पाँच गेंदबाज़ों का उपयोग किया। इसके खामियाजा मैच में देखने को मिला। दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा निराश लुंगी एनगिडी ने किया। उन्होंने प्रति ओवर 12 से ज्यादा रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया।
दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरू को मिली शर्मनाक हार
ऑस्ट्रेलिया से मिले 226 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य को पूरा करने मैदान में उत्तरी दक्षिण अफ्रीका (SA vs AUS) की टीम शुरू से ही लड़खड़ाई दिखाई दी। उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि टीम का स्कोर 9 ओवर में स्कोर 69/5 हो गया। इसके बाद वह यहां से वापस नहीं लौट सके। रिजा हेंड्रिक्स ने अर्धशतक लगाया।
पिछले 9 टी20 मैचों में यह उनका सातवां अर्धशतक है। लेकिन उससे भी कोई मदद नहीं मिली। साउथ अफ्रीका 15.3 ओवर में सिर्फ 111 रन पर आल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए नई गेंद से मार्कस स्टोइनिस ने ध्यान खींचा। उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट लिए। लेकिन तनवीर संघा ने महफिल लूट ली। उन्होंने डेब्यू मैच में 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की T20 टीम का ऐलान! मिले नए कप्तान और उपकप्तान, ये 8 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू