SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी20 मैच 5 विकेट से जीत लिया है। मालूम हो शुरूआती दो मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका का तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। ट्रैविस हेड 48 गेंदों में 91 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे। दोनों टीमों के बीच डरबन में हुआ। आइये आपको इस तीसरे मैच की जानकारी देते है
SA vs AUS दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच तीसरा मैच डरबन में हुआ। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।रेजा हेनरिक्स और डेम्बा बाउमा ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत की। इसमें डेम्बा बाउमा बिना कोई रन बनाए और अगले बल्लेबाज मैथ्यू प्रित्स्की 5 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस को विकेट देकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान एडन मार्कराम ने हेनरिक्स के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया।
लेकिन वह 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मैदान में उतरे ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 रन, ब्योर्न ने बिना कोई रन और गेराल्ड कोएत्जी ने 13 रन पर विकेट गंवाए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त गेंदबाजी
वहीं इस मैच में छठी नंबर पर डोनावन फरेरा ने शानदार प्रदर्शन किया और 5 छक्कों और एक चौके की मदद से 48 रन बनाकर आउट होकर अपने अर्धशतक से चूक गए। निर्धारित 20 ओवर की समाप्ति पर दक्षिण अफ्रीकी (SA vs AUS)टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सीन एबॉट ने 4 और मार्कस स्टोइनिस ने 2 विकेट लिए।
ट्रैविस हेड ने बनाय सबसे ज्यादा रन
दक्षिण अफ्रीकी से मिले इस लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS)के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया और लक्ष्य की । इसके बाद हमेशा की तरह एक्शन में आए कप्तान मिचेल मार्श मैच में सिर्फ 15 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। फिर ट्रैविस हेड-जोश इंग्लिस की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विकेटों का नुकसान रोका और टीम का स्कोर बढ़ाया। ट्रैविस हेड ने 48 गेंदों पर 91 रन बनाए. जोश इंग्लिश ने 42 रन और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 37 रन बनाकर मैच जीत लिया। हेड ने खतरनाक बल्लेबाजी कर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए और महज 9 रनों से अपना शतक चूक गए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 18 ओवर में ही हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें :पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी से रचा इतिहास, तोड़ डाले ये 3 बड़े रिकॉर्ड