साउथ अफ्रीका टी-20 लीग के पहले सीज़न के 12वां मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केपटाउन (MI Cape Town vs Sunrisers Eastern Cape) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में राशिद खान की टीम एमआई केपटाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने यह मैच 3 गेंद शेष रहते ही जीत लिया. इस जीत के हीरो रहे मार्को जानसेन (Marco Jansen) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए लेग स्पिनर राशिद खान के एक ओवर में मैच का रुख बदल दिया.
मार्को जानसेन ने राशिद खान के ओवर में चढ़ाया कुटापा
स्पिनर गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) को टी20 प्रारूप में सबसे कंजूस गेंदबाज कहा जाता है. क्योंकि वह अपनी स्पेल में काफी कम रन खर्च करते हैं. इसीलिए उनकी गेंदबाजी पर रन बनाने किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है.
लेकिन साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के गेंदबाद मार्को जानसेन (Marco Jansen) बल्ले से राशिद के ओवर में कहर बनकर टूटे. उन्होंने इस ओवर में मैच का पूरा रुख बदलकर रख दिया.
उन्होंने राशिद खान के ओवर में ओवर में 4 छक्के और एक चौका लगा था और इस ओवर मे कुल 28 रन बने. इस मैच में मार्को ने 27 गेंदों में 66 रनों मैच जिताऊ पारी खेली. जिसके लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया.
मार्को ने राशिद से अपना पुराना हिसाब किया चुकता
क्रिकेट दुनिया में कौन किसके हत्थे चढ़ जाए इस बात का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है? राशिद खान के एक ओवर में 28 रन लुटने वाले मार्को जानसेन (Marco Jansen) को IPL में राशिद ने भी जमकर धोया था.
आईपीएल में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थी और इस मैच में सनराइजर्स के लिए खेल रहे मार्को जानसेन के एक ओवर में 25 रन बनाकर राशिद खान ने गुजरात टाइंटस को जीत दिला दी थी. राशिद ने भी जानसेन के उस ओवर में 4 छक्के लगाए थे. लिहाजा अब यानसेन ने खान साहब की धुलाइ करते हुए आईपीएल का भी बदला ले डाला है।
यहां देखे वीडियो -
The SA20 keeps delivering. Can't think of a better use of long levers than Marco Jansen displayed today#SA20pic.twitter.com/xSr65k1lh6
— Werner (@Werries_) January 18, 2023